नारंग और जंग ने फिर दिया 'गोल्डन टच'

गगन नारंग ने पांचवें दिन सोमवार को कर्णी सिंह रेंज में तीसरा, जबकि समरेश जंग ने दूसरा गोल्ड मेडल जीता। इसके जरिए कॉमनवेल
्थ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का दबदबा बरकरार है। भारत मेडल टेबल में 13 गोल्ड, आठ सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज समेत कुल 26 मेडल लेकर टॉप पर है और दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड ने अभी तक 15 मेडल (तीन गोल्ड, सात सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज) हासिल किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दस मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है। जंग ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता था। वह व्यक्तिगत स्पर्धा में भी शानदार फॉर्म में है और उन्होंने क्वॉलिफाइंग स्कोर में मीट रेकॉर्ड की बराबरी करने के बाद फाइनल स्कोर में चैंपियनशिप का रेकॉर्ड बनाया।

समरेश जंग ने कुल 685.3 (583+102.3) के स्कोर से 1999 में इंग्लैंड के माइकल गोल्ट के 681.5 के मीट रेकॉर्ड को तोड़ दिया। सिल्वर मेडल भारत के जाकिर खान के नाम रहा, जिन्होंने 676.6 (576+100.6) का स्कोर बनाया। गोल्ट ने 675.1 (574+101.1) से ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भारत ने सारे तमगे अपने नाम किए, क्योंकि एकमात्र विदेशी शूटर जिब्राल्टर के जोनाथन पैट्रन चैंपियनशिप से हट गए।

विजय कुमार ने पांच साल पुराने मीट रेकॉर्ड को तोड़कर 775 (581+194) के स्कोर से गोल्ड जीता। इससे पहले यह रेकॉर्ड पेम्बा तमांग के नाम था, जो इस बार 756.5 से ब्रॉन्ज ही जीत सके। सिल्वर मेडल गुरप्रीत सिंह (774.1) ने हासिल किया।

गगन नारंग के लिए यह मिलाजुला दिन रहा, क्योंकि उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन डबल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया, लेकिन वह व्यक्तिगत वर्ग में चूक गए। गगन ने इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। नारंग और संजीव राजपूत ने 2323 के स्कोर से टीम स्पर्धा का पहला स्थान हासिल किया।

इससे पहले राजपूत और सुशील घाले (2279) ने 2005 में यह रेकॉर्ड बनाया था। इंग्लैंड के जेम्स हकल और केन पार (जूनियर) ने 2295 से सिल्वर, जबकि स्कॉटलैंड के ग्राहम रड और निल स्टिरटन ने 2266 से ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में नारंग चौथे स्थान पर रहे। राजपूत ने 1170 पॉइंट्स से गोल्ड, इंग्लैंड के जेम्स हकल ने सिल्वर, जबकि भारत के हसन इमरान खान ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। ट्रैप स्पर्धा में मानवजीत सिंह संधू और बिरेनदीप सोढ़ी ने पुरुष टीम स्पर्धा में 191 के स्कोर से सिल्वर जीता। ऑस्ट्रेलिया के एडम वेला और माइकल मैकनाब ने 194 से गोल्ड, जबकि इंग्लैंड के आरोन हेडिंग और जेम्स सोल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
 
Top