Money Withdraw Without Using ATM Card

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
atmcard_1434917298-1.jpg

एटीएम पर कार्डलेस कैश की सुविधा अगस्त से मिलने लगेगी। सुविधा लागू होने के बाद बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से शुरू किया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ बचत खाताधारकों के लिए है।

ग्राहकों को इसके लिए अपना मोबाइल नम्बर बैंक में अपडेट कराना होगा। बैंक में रजिस्टर होने के बाद यूजर को 4 अंकों का एक एमपिन (मोबाइल पर्सनल आईडेंटीफिकेशन नंबर) मिलेगा। इसका इस्तेमाल ट्रांजेैक्शन सिक्युरिटी पिन के तौर पर होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ठीक एटीएम कार्ड जैसी ही सुविधाएं एमपिन से मिलेगी।

कार्डलेस कैश विड्रॉवल के लिए सभी बैंकों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ बैंक विशेष एटीएम मशीन लगाएंगे और कुछ बैंक अपने वर्तमान एटीएम में सॉफ्टवेयर की तकनीकी बदलाव से यह सुविधा देने के पक्ष में है।

इन्हें नकद निकासी सक्षम एटीएम मशीन कहा जाएगा। यह सुविधा उस वक्त के लिए कारगर है जब आप यात्रा में हों अपने शहर से बाहर हों और आपके पास आपका कार्ड नहीं हो। नकद पानेवाले एक बैंक के ग्राहक भी हो सकते हैं और अलग-अलग बैंक के भी।

सीमा तय नहीं
1. कुछ बैंक प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 5,000 रुपए की सीमा रखने पर राजी है, जबकि आईएमटी प्लैटफार्म पर अन्य बैंक इसे 10,000 रुपए करने पर सहमत है। हां, सभी बैंक एक महीने में 25,000 रुपए से अधिक ट्रांसफर करने के पक्ष में नहीं है।
2. प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर लगभग 25 रुपए का भुगतान करना होगा।


इंस्टैंट मनी ट्रांसफर

आईएमटी(इंस्टैंट मनी ट्रांसफर) पेमेंट सिस्टम प्लैटफार्म पर सभी मेंबर बैंकों का एक नेटवर्क है, जिसमें यह सर्विस किसी एक बैंक तक सीमित नहीं रहेगी। मल्टी बैंक आईएमटी सिस्टम का सदस्य बनने के लिए मौजूदा मेंबर बैंक अपने पेमेंट गेटवे ब्लॉक को अन्य नेटवर्क्ड बैंकों के रिक्वेस्ट के लिए खोल देते हैं। आईएमटी सिस्टम की एक और खासियत यह है कि यह सिर्फ एटीएम में ही काम नहीं करता है बल्कि दुकानों के माध्यम से भी इस सेवा को हासिल किया जा सकता है।
 
Top