Mbbs की डिग्री लेने के लिए एक साल गांवों में पो&#236

$hokeen J@tt

Prime VIP
mbbs की डिग्री लेने के लिए एक साल गांवों में पोस्टिंग जरूरी



नई दिल्ली।। एमबीबीएस के छात्रों को अब इसकी डिग्री लेने से पहले एक साल तक ग्रामीण इलाकों में काम करना होगा क्योंकि सरकार ने उनके लिए गांवों में एक साल की पोस्टिंग अनिवार्य करने का निर्णय किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) को एक पत्र लिख कर उसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से डॉक्टरों की गांवों में पदस्थापना अनिवार्य करने और इसे एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में शामिल करने को कहा है।

स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि गांवों में एक साल की पदस्थापना के दौरान डॉक्टरों को मंत्रालय के फ्लैगशिप कार्यक्रम 'नैशनल रूरल हेल्थ मिशन' से जोड़ा जाएगा जिससे गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने में मदद मिलेगी।

एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में इस प्रस्ताव को शामिल किए जाने के बाद मेडिकल के छात्रों को साढ़े चार साल की पढ़ाई पूरी करने तथा अस्पताल में इंटर्नशिप करने के बाद एक साल का समय गांवों में काम करते हुए बिताना होगा। इसके बाद ही उन्हें एमबीबीएस की डिग्री मिलेगी। गांवों में पोस्टिंग के दौरान छात्र की एमबीबीएस की डिग्री 'प्रॉविजनल' होगी।

भारतीय चिकित्सा परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के के तलवार ने बताया डॉक्टरों के लिए यह रूल जल्द ही लागू होगा और इस संबंध में तौर तरीकों पर काम किया जा रहा है।
 
Top