मैं वक्त हूं

मैं वक्त हूं
मैं हर जगह होता हूं
मैं जो सोचता हूं ,होता है
और मैं देखता हूं,खुश होता हूं
कुछ यहाँ होता है,कुछ वहाँ होता है
पर होता है,ठीक मेरे सामने होता है
मेरे पास बहुत खिलोने हैं
खेलने के लिए बहुत बडा आसमान है
मुझे खेलना किसी ने नहीं सिखाया
अपने आप सीख लिया उमर के साथ साथ
और मेरी उमर उतनी है जितनी तुम्हारी सोच की है
कभी कभी तुम्हारी सोच खत्म हो जाती है
ओर मैं पकडा जाता हूं,तुम मुझे मारने की कोशिश करते हो
क्योंकि मैनें तुम्हें अपना खिलौना बना कर रखा था
फिर अपने आप को बचाने के लिए मैं तुम्हें कहानी सुनाता हूं
सारे युगों की कहानी,तुम्हारा किया हुआ एक एक कारनामा याद करवाता हूँ
तुम कहानी सुन कर खुशी से फूले नहीं समाते
थोढा पछताते भी हो,थोढा रोते भी हो,थोढा नाचते भी हो,थोढा गाते भी हो
फिर तुम सोचने लग जाते हो,चक्कर में पड जाते हो
कि सारा खेल खेलने वाले भी तुम ही थे,और खिलाने वाले भी तुम थे
मैं तो था ही नहीं,तुम तो कभी मरे ही नहीं थे,न जन्में थे,न मरोगे
तुम निडर हो जाते हो,मुझे भूल जाते हो,मैं फिर आजाद हो जाता हूँ
और फिर से तुम्हें खिलौना बना कर खेलना शुरू कर देता हूँ
और कहीं मेरी खेल न बिगाड दो,तुम्हें एक ओर खेल में डाल कर चला जाता हूँ
तुम बाद में उन लोगों को अपनी कहानी सुनाने निकल पडते हो
जिन्होनें मेरे से वो कहानी कभी नहीं सुनी,ओर सुनना भी नहीं चाहते
वो तुम्हारा मजाक उडाते हैं,और तुम दुखी होने लग जाते हो
तुम एक बार फिर सोचते हो,कि वो कहानी सच थी या य़ह लोग सच बोलते हैं
पर तुम्हे मुझपे विश्वास रहता है,क्योंकि मेरे जितनी खुशी तुम्हें आजतक किसी ने नहीं दी थी
तुम फिरसे मुझे पकडने की धुन लगा लेते हो
फिर पकड लेते हो,पर अब मुझे मारने की कोशिश नहीं करते
मुझसे दोस्ती कर लेते हो,मैं तुम्हें बताता हूं कि लोग तुम्हारे मूंह से मेरी कहानी नहीं सुनेंगे
क्योंकि यह कहानी तो एक माया है,सपना है,तुम्हें समझाने के लिए कि तुम कौन हो
जब तुम समझ जाओगे तो यह दुनियां माया ओर सपना हो जाएगी
तुम्हारी सोच की किरदार हो जाएगी,तुम भी मेरी तरह इसका तमाशा देखोगे
पर ऐ दोस्त,तुम कोई अछ्छा खेल खेलना
नहीं तो कोई तुम्हें भी पकड लेगा
जैसे तुमने मुझे पकड लिया
 
Top