मेट्रो पाकर खुश हुए गुड़गांव निवासी


नई दिल्ली/गुड़गांव। दिल्ली को उपनगर गुड़गांव से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित मेट्रो ने सोमवार को उस वक्त लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी, जब कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर के बीच यह ट्रेन सवारी लेकर पटरियों पर दौड़ती नजर आई।
बिना किसी तामझाम के कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर के बीच की 14.47 किलोमीटर लंबी यह लाइन सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई। कुतुब मीनार से ठीक सुबह आठ बजे चली यह ट्रेन लगभग साढे़ आठ बजे अपने गंतव्य हुडा सिटी सेंटर पहुंची। इसके साथ ही नोएडा के बाद गुड़गांव मेट्रो से जुड़ने वाला दूसरा उपनगर बन गया।
उल्लेखनीय है कि गुड़गांव-दिल्ली मार्ग पर यातायात के अत्यधिक दबाव को देखते हुए लोग काफी लंबे समय से इस सेवा के शुरू होने की राह देख रहे थे। उम्मीद है कि मेट्रो शुरु होने से इस पर पड़ने वाले दबाव में कुछ कमी आएगी। इस लाइन पर मेट्रो का पहला सफर करने की इच्छा लिए स्टेशन पर मौजूद सैकड़ों लोगों के मन में काफी उत्साह था। वहां मौजूद कई लोगों ने कहा कि वह सुबह छह बजे से ही स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं कि कब मेट्रो शुरू हो और वह इसके पहले यात्री बनने का सुख प्राप्त कर सकें।
एक निजी कंपनी में काम करने वाली आकांक्षा ने कहा कि अब मैं अपने दफ्तर तक आरामदेह सफर तय कर पाऊंगी। मुझे अब ट्रैफिक जाम और अन्य चीजों के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि यह लाइन केंद्रीय सचिवालय से अगले महीने तक जुड़ने वाली है। ऐसे में मध्य दिल्ली के यात्रियों को कुतुब मीनार तक पहुंचाने के लिए डीटीसी आगे आया है। डीटीसी ने फैसला किया है कि वह सुबह 6.15 से रात के 11.45 तक केंद्रीय सचिवालय से कुतुब मीनार के बीच बसों का संचालन करेगा।
डीटीसी अधिकारियों ने बताया कि बसों के परिचालन के अंतराल पर विचार किया जा रहा है। संभावना है कि इस रूट पर बसों का संचालन दस मिनट के अंतराल पर किया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन [डीएमआरसी] के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल इस रूट पर पांच ट्रेनें लगाई गई हैं, जो 12 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। बाद में ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुतुबमीनार से हुडा सिटी सेंटर के बीच की दूरी लगभग 27 मिनट में पूरी कर ली जाएगी और इसके लिए किराया 18 रुपया होगा।
डीएमआरसी ने आज पहले दिन लोगों को टिकट खरीदने से लेकर होने वाली अन्य परेशानियों को देखते हुए विशेष व्यवस्था की है। उल्लेखनीय है कि कुतुब मीनार से हुडा सिटी सेंटर के बीच यह मेट्रो छतरपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इस स्टेशन के लिए पिछले साल अक्टूबर तक जमीन न मिलने के कारण इसपर अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है। इसको संभवत: अगस्त में शुरू किया जाएगा। इस मार्ग पर अगले महीने से केंद्रीय सचिवालय को भी जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में यह लाइन जहांगीरपुरी से केंद्रीय सचिवालय से जुड़ेगी। डीएमआरसी की योजना है कि वह केंद्रीय सचिवालय से हुडा सिटी सेंटर के बीच तीन तीन मिनट के अंतराल में 60 ट्रेनें चलाएगा।
केंद्रीय सचिवालय से कुतुब मीनार लाइन शुरु होने के बाद उम्मीद है कि यात्री एक घंटे के भीतर कनॉट प्लेस से गुड़गांव के बीच की दूरी तय कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सचिवालय से हुडा सिटी सेंटर के बीच की लाइन के निर्माण कार्य की कुल लागत 3720 करोड़ रुपये की आंकी गई है।
 
Top