मेट्रो का किराया बढ़ने के आसार

$hokeen J@tt

Prime VIP
मेट्रो का किराया बढ़ने के आसार



नई दिल्ली।। आने वाले दिनों में मेट्रो का किराया बढ़ सकता है। केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो समेत सभी शहरों की मेट्रो को सुझाव दिया है कि वे किराया बढ़ाएं। सरकार ऐसा इसलिए चाहती है ताकि मेट्रो महंगी हुई बिजली समेत लागत खर्च में आई बढ़ोतरी से निपट सके।

शहरी विकास मंत्रालय के सचिव और दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन डॉ. सुधीर कृष्णा के मुताबिक, सभी मेट्रो निगमों से कहा गया है कि वे अपने किराये में संशोधन के लिए ऐसा सिस्टम बनाएं जो सरल और पारदर्शी हो।

इसके लिए होलसेल प्राइस इंडेक्स समेत किसी भी तरह का फॉर्म्युला तैयार किया जा सकता है और इस फॉर्म्युले को सभी मेट्रो में लागू किया जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो ने कुछ दिन पहले आश्वासन दिया था कि फिलहाल मेट्रो का किराया बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।


कृष्णा ने सभी मेट्रो में एक समान किराया रखने की संभावना को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हर राज्य में टैक्स और अन्य खर्चे अलग होने की वजह से मेट्रो चलाने की लागत अलग-अलग आती है। ऐसे में सभी मेट्रो के लिए एक समान किराया रखना संभव नहीं है, हालांकि सभी में एक जैसा फॉर्म्युला जरूर रखा जा सकता है।

कर्नाटक का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां सुबह डीजल की दर बढ़ती है तो दोपहर को बस का भाड़ा बढ़ जाता है। केंद्र सरकार चाहती है कि मेट्रो में भी ऐसा हो ताकि एक नियमित अवधि के बाद किराया बढ़ाया जाए।

कॉमन टिकट में देर नहीं
दिल्ली में इसी वित्त वर्ष में में कॉमन टिकट की व्यवस्था लागू हो सकती है। हालांकि शुरुआत में यह व्यवस्था सिर्फ दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों और उसकी फीडर बसों में ही लागू होगी, लेकिन बाद में इसे डीटीसी बसों में भी लागू किया जा सकता है। पिछले कई सालों से कॉमन टिकटिंग के लिए कवायद चल रही है, लेकिन अब तक यह सिरे नहीं चढ़ सकी है। कुछ महीने पहले ही शहरी विकास मंत्रालय ने 'मोर' कार्ड भी जारी किया था।
 
Top