मास्टर बनाएंगे एक और विश्व रिकार्ड

कीर्तिमानों के बेताज बादशाह सचिन तेंडुलकर जुलाई में होने वाले तीन टेस्टों के श्रीलंका दौर में नया विश्व रिकार्ड कायम कर देंगे। मास्टर ब्लास्टर सचिन यदि इस सीरीज के तीनों टेस्ट खेल जाते हैं तो वह क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन के इस समय 166 टेस्ट हैं जबकि स्टीव उनसे दो टेस्ट आगे 168 टेस्टों पर मौजूद थे।

सीरीज के तीनों टेस्ट खेलते ही सचिन के टेस्टों की संख्या 169 हो जाएगी और विश्व रिकार्ड भी उनके नाम आ जाएगा। सचिन वैसे भी टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक शतक बनाने के विश्व रिकार्ड अपने नाम रखते हैं।

हालांकि एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में वह श्रीलंका के सनत जयसूर्या के बाद दूसरे स्थान पर हैं। यहां भी सचिन और जयसूर्या के बीच मात्र दो मैचों का फासला है। सचिन के जहां 442 वनडे हैं वहीं जयसूर्या के 444 वनडे हैं। सचिन भारतीय टीम के पिछले जिम्बाब्वे दौरे और हाल के एशिया कप से विश्राम लेकर वनडे से कुछ समय के लिए दूर रहे थे वर्ना यह रिकार्ड भी उनके नाम आ चुका होता।

37 वर्षीय सचिन अब तक 166 टेस्टों में 13447 रन और 47 शतक बना चुके हैं जबकि वनडे में उन्होंने 17598 रन और 46 शतक बनाए हैं। उनके नाम दो तरह की क्रिकेट में 31 हजार से ज्यादा रन और कुल 93 शतक हैं। वह टेस्टों में 54 अर्धशतक और वनडे में 93 अर्धशतक भी बना चुके हैं।


सचिन ने अपना अंतिम टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी में कोलकाता में और आखिरी वनडे ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही फरवरी में खेला था। उस वनडे में उन्होंने एकदिवसीय इतिहास का पहला दोहरा शतक भी बनाया था।


सचिन फरवरी के साढ़े चार महीनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरेंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने आईपीएल थ्री में हिस्सा लिया था और अपनी जबर्दस्त बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाया था लेकिन जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला और श्रीलंका में एशिया कप से उन्होंने विश्राम लिया था।


टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में सचिन के नजदीकी प्रतिद्वंद्वी मौजूदा आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जो अब तक 144 टेस्ट खेल चुके हैं। सचिन और पोटिंग के बीच 22 टेस्टों का लंबा फासला है जिससे पार पाना ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए संभवतः बहुत मुश्किल काम होगा।


मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस 140 टेस्ट खेलकर सर्वाधिक टेस्ट खेलने वालों में छठे, भारत के राहुल द्रविड 139 टेस्ट खेलकर सातवें और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर 134 टेस्ट खेलकर आठवें स्थान पर हैं।
 
Top