मैं सिंगल वुमन, जिंदगी साफ-सुथरी; नशा कारोब&#2

मैं सिंगल वुमन, जिंदगी साफ-सुथरी; नशा कारोबारियों से खतरा: पिटीशन में हनीप्रीत



पति का आरोप है कि हनीप्रीत के राम रहीम से नाजायज संबंध हैं।
honeypreetfffff_150-1.jpg



नई दिल्ली. साध्वियों से रेप के जुर्म में जेल की सजा काट रहे राम रहीम की करीबी हनीप्रीत ने अपनी ट्रांजिट बेल पिटीशन में कहा है कि उसे ड्रग सिंडिकेट से धमकी मिल रही है। उसकी जान को खतरा है। उसने यह भी कहा है कि वह सिंगल वुमन है और उसकी पिछली जिंदगी साफ सुथरी है। हनीप्रीत के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में यह पिटीशन लगाई। उनका दावा है कि हनीप्रीत ने सोमवार को लाजपतनगर स्थित उनके ऑफिस में पिटीशन पर साइन किए थे। इसके बाद माना जा रहा है कि वह दिल्ली में ही कहीं है। जांच में शामिल होने की मंशा जाहिर की...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हनीप्रीत ने अपनी ट्रांजिट इंटेरिम बेल पिटीशन कहा है कि उसे पंजाब और हरियाणा के नशे के कारोबारियों से धमकी मिल रही है। उसकी जान को खतरा है।
- उसने यह भी कहा है कि वह कानून का पालन करने वाली है और जांच में शामिल होना चाहती है।
पति ने कहा था- राम रहीम की बेटी नहीं, प्रेमिका है हनीप्रीत
- हनीप्रीत ने पिटीशन में खुद को सिंगल वुमन बताया है। हालांकि, उसकी शादी हो चुकी है। राम रहीम से उसके नाजायज रिश्तों की बातें भी सामने आई हैं।
- हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने 22 सितंबर को कहा था कि हनीप्रीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी नहीं प्रेमिका है।
- गुप्ता ने कहा था, ‘2011 में राम रहीम और मेरा कमरा साथ-साथ था। मैंने एक रात बाबा के कमरे में दोनों को न्यूड देखा था। राम रहीम ने इस घटना के बाद धमकी भी दी थी कि किसी को बताया तो तेरी जान नहीं बचेगी।"
हनीप्रीत पर क्या हैं आरोप?
- 25 अगस्त को राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया था। इसके बाद पूरे पंचकूला समेत 5 राज्यों में हिंसा फैल गई थी।
- हनीप्रीत पर हिंसा भड़काने और राम रहीम को भगाने की साजिश रचने का आरोप है।
- हरियाणा पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। वहीं, पंचकूला कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
जेल में राम रहीम के साथ रहना चाहती थी
- 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत बाबा के साथ हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनारियां जेल पहुंची थी।
- उसने बाबा के साथ अंदर जाने की जिद की थी, लेकिन पुलिस ने उसे वहां से बाहर भेज दिया था। इसके बाद से हनीप्रीत गायब है। अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है।
- वहीं डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां का कहना है कि हनीप्रीत 25 अगस्त की रात को उसके साथ डेरा सच्चा सौदा सिरसा आई थी। इसके बाद अगले दिन वह वहां से निकल गई। इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं है।
क्या है ट्रांजिट इंटेरिम बेल पिटीशन?
- ट्रांजिट इंटरिम बेल पिटीशन कुछ वक्त के लिए गिरफ्तारी से बचने के लिए किसी दूसरे जिले व राज्य की अदालत में लगाई जाती है।
- इस दौरान पिटीशन को संबंधित अदालत में परमानेंट बेल के लिए अलग से पिटीशन लगानी होती है।
 
Top