~¤Akash¤~
Prime VIP
जिंदगी मेरी कुछ परेशान सी हैं..इसे लेकर मै कुछ हैरान सी हू...
कदम-दर-कदम पर रूकती-चलती सी हैं..इसे किस नाम से पुकारू ..ये कुछ गुमनाम सी है..!!
बादलों की तरह परेशानियों के धुंध बहुत से हैं..इसे किस तरह संभालू ये बेपरवाह बहुत हैं..
हवाओं की तरह रास्ते बदलने से हैं..किस रुख पर चले..इसकी कशमकश बहुत हैं...!!
आसमान में उड़ने की ख्वाहिश सी है..इन परों पर हौसला कुछ बहुत सा हैं...
ये लाख छुडाये डोर अपनी..मुझे इस पर यकीन बहुत सा है..!!
ता-उम्र गुज़रे इस इन्तजार में की..आज भी ये लगती हसीं है...
दिल की नज़रें भी ठहरती यही है की...मेरी इस जिंदगी से मुझे प्यार बहुत हैं..!!
कदम-दर-कदम पर रूकती-चलती सी हैं..इसे किस नाम से पुकारू ..ये कुछ गुमनाम सी है..!!
बादलों की तरह परेशानियों के धुंध बहुत से हैं..इसे किस तरह संभालू ये बेपरवाह बहुत हैं..
हवाओं की तरह रास्ते बदलने से हैं..किस रुख पर चले..इसकी कशमकश बहुत हैं...!!
आसमान में उड़ने की ख्वाहिश सी है..इन परों पर हौसला कुछ बहुत सा हैं...
ये लाख छुडाये डोर अपनी..मुझे इस पर यकीन बहुत सा है..!!
ता-उम्र गुज़रे इस इन्तजार में की..आज भी ये लगती हसीं है...
दिल की नज़रें भी ठहरती यही है की...मेरी इस जिंदगी से मुझे प्यार बहुत हैं..!!