मंगलौर में हवाई हादसा 159 मारे गए 07 जान बची

दुबई से कर्नाटक के मंगलौर पहुंचा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शनिवार को बाजपे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पारकर खाई में जा गिरा। इससे 32 महिलाओं, 23 बच्चों सहित 159 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर केरल के हैं। दोनों पायलट सहित क्रू के छह सदस्य भी हादसे में मारे गए हैं। सभी शव मलबे में से निकाल लिए गए हैं, जो बुरी तरह जली हुई हालत में हैं। हादसे में सात लोग बच गए हैं। फ्लाइट नंबर आई एक्स 812 के इस बोइंग 737 विमान ने दुबई से तड़के 1.15 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी थी और सुबह 6.05 बजे मंगलौर में उतरने के दौरान यह हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा :

सूत्रों के मुताबिक, उतरते समय यह विमान रनवे से 2000 फीट आगे निकल गया। लैंडिंग के कुछ ही सेकंडों में विमान रडार टॉवर से टकराया और एयरपोर्ट की चहारदीवारी तोड़ता हुआ खाई में जा गिरा। फिर विस्फोट के साथ विमान के दो टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। एक चश्मदीद के मुताबिक लैंडिंग के समय विमान का पहिया फट गया था। हादसे में बचे उमर फारूख ने बताया कि उन्होंने कंपन महसूस किया, उसके बाद जोरदार धमाका हुआ। हादसे के बाद पहुंचे बचाव दलों ने आग बुझाने और शवों को निकालने का काम शुरू किया। करीब 90 मीटर के दायरे में विमान का मलबा बिखर गया है। उसके ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है।
 
Top