'मुंबई हमले में पाक के चार अफसर शामिल थे'

लश्कर के संदिग्ध आतंकवादी डेविड हेडली ने अमेरिकी कोर्ट को बताया है कि मुंबई हमलों में पाकिस्तानी सेना में कार्यरत अफस
र भी शामिल रहे। उनमें से एक तो आतंकवादियों के साथ फोन के जरिए नियमित रूप से संपर्क में था। चार अफसरों ने आतंकवादियों की मदद की, इनमें से तीन तो सेवा में थे। एक ही रिटायर्ड था। इनमें से कर्नल शाह टेलिफोन से संपर्क में था। इसके अलावा हेडली ने मेजर सैयद, मेजर इकबाल और मेजर समीर के भी हमले में शामिल होने की पुष्टि की है।

बयान दर्ज करने मैजिस्ट्रेट अमेरिका जाएगा : हेडली के भारत प्रत्यर्पण की उम्मीदें कम होते देख सरकार सरकार ने इस आतंकवादी का बयान दर्ज करने के लिए एक मैजिस्ट्रेट अमेरिका भेजने का फैसला किया है। यह बयान यहां कोर्ट में सबूत के तौर पर स्वीकार्य होगा। लश्कर के संदिग्ध आतंकवादी हेडली से संपर्क के लिए होम मिनिस्ट्री अगले हफ्ते अमेरिकी न्याय विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध करेगा। सूत्रों के मुताबिक, मैजिस्ट्रेट तब भेजा जाएगा, जबकि अमेरिका सीआरपीसी की धारा 164 के तहत हेडली का बयान दर्ज करने के लिए उससे सीधे संपर्क की अनुमति देगा, जो किसी भारतीय अदालत में स्वीकार्य है। हेडली के खिलाफ मुंबई में चार्जशीट दाखिल किए जाते वक्त ये बयान अहम होंगे। मैजिस्ट्रेट के अलावा अमेरिका जाने वाले दल में वकील और मुंबई पुलिस व एनआईए के अफसर भी होंगे, जो 49 वर्षीय हेडली से पूछताछ करेंगे।
 
Top