लड़कियों के ये कुछ विशिष्ट गुण

*Amrinder Hundal*

Hundal Hunterz
लड़कियों के ये कुछ विशिष्ट गुण पूरे हिन्दुस्तान में COMMON है !!
१. ये धांसू Dialouge वो अक्सर इस्तेमाल करती है, You know , आजकल लड़कियां किसी से कम नहीं हैं, वो भी पुरुषों की साथ कंधे सेकन्धा मिला के चल रहीं है ! (उदाहरण के तौर पे वो ये तीन-चार नाम ही बोलेंगी ) कल्पना चावला, ऐश्वर्या राय, सानिया मिर्ज़ा, इंदिरा नुई , सोनिया गाँधी , ये लोगक्या आज किसी से कम हैं ?
अब इन्हें कौन कहे ......."अरे पुरुषों से कम नही हो तो साथ-साथ क्यों आगे चलके दिखाओ न !!"
२. खुद की तुलना किससे करेंगी ?
..स्त्रियाँ न दुर्गा , काली, लक्ष्मी का रूप होती हैं ........(मानोहम लोग कंस और रावण और दुर्योधन के रूप हों !! अरे तुम दुर्गा , काली हो तो हम भी तो राम, कृष्ण के रूप हो सकते हैं, तो बोलेगी नहीं....ऐसा किसी लड़की से कभी सुनना पर जाये तो ये बोलने में आप पीछे न रहिएगा ..........तो जाओ तुम लोग भी पूतना, ताड़का का रूप हो )
३. लड़के बेचारे जीव को हर हाल मेंकुछ-२ न कुछ सुनना ही पड़ता है ! वैसे एक दो जुमला तो common है -
-आवारा (वा पे जरूर जोर डालेगी ) दीखता है !!
-लफंगा कहीं का !!
-घर में माँ बहन नहीं है, (आप सीधा बोल डालिए- नहीं यार !! गाँव गए हुए हैं !!)
-अपना face देखे हो आईने में (ये तोएक और common बीमारी है, जैसे येसभी खुद कटरीना कैफ हो )
-सभी लड़के एक जैसे होते हैं (हमारा तो पता नहीं, पर तुम सब समझदारी के मामले में तो एक जैसी हो ही )
४. Propose कीजिये तो, "Actually मैं न तुम्हारे बारे में कभी इस नज़र से सोचा नहीं !", या फिर"मैंने कभी सोचा भी नहीं था के तुममुझसे.......... *हमलोग अच्छे फ्रेंड हैं बस !! ) जबकि आपको भी बेहतर पताहै की सारा दिन सहेलियों के साथ आपके बारे में ही बातें होतीं है )
५. बात-चीज़ में अंग्रेजी के इन दो-चार Fix शब्दों का प्रयोग जरूर करेगी- "Actually न मुझे न , But , If , May be , I think , you know !!!
६. अगर किसी लड़की के साथ कुछ उल्टा-सीधा हो गया उनके Ultra -Modern कपडे पहनने के कारण, या उनके छोटे कपड़ो पर कुछ तंज करे तो कहेंगी -"अश्लीलता न देखने वालों की आँखों में होती है" !! (मतलब तुम वो पहनना बंद नहीं करोगी, हम अपनी आँखें बंद कर ले...Amazing यार !!!! )
७. "I hate politics " मुझे राजनीति में न बिलकुल दिलचस्पी नहीं हैं (अरे राजनीति की तुम्हे समझ कहाँ होती है, जो दिलचस्पी होगी )
८. आपने बहोत कम मौकों पे देखा होगा की लड़कियां कहीं फ़ोन लगाये और फ़ोन पकड़ ले (साले मोबाइल की किस्मत से कभी-२ जलन होती है, सारा दिन उनके गालों से लगा रहता है ) ! किसी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी का सर्वे करने वाला अपने कंपनी के नेटवर्क का येहाल देखकर आत्महत्या कर लेगा ! मोबाइल भले ही फुल towar दिखाए परइनका फ़ोन कभी भी नहीं लगता !
९. कभी पस्तक मेले में कोई लड़की दिख जाये तो एक चीज़ गौर कीजियेगा, जिस किसी दुकान में कुछ अच्छी किताबें बिक रही हो ,उसके बारे में अपनी लड़की दोस्तों को बताएगी, उसमे सिर्फ ओशो की किताबें हैं ! (मेरा १०० फीसद दावाहै उसमे ओशो की एक भी किताब आपको नहीं मिलेगी, आप चाहे तो कभी मौका लगने पे खुद चेक कर देख सकते हैं )
१०. क्लास में लड़को को सुनाएंगी , मेरे भैया/पापा ने न पिछली बार उस लफंगे की ऐसी धुनाई की थी न के उस के बाद किसी लडकी के पीछे जाना भूल गया या फिर कहेगी मेरे भैया की सामने न मोहल्ले में कोई खड़ा नहीं हो पाता !! ( Impression जमाना ठीक है पर उस के लिए बेचारे शरीफ बाप/भाई को क्यों बदनाम करती हो ?
 
Top