लड़कियां किसी की दोस्त नहीं होती-मोनिका ब&#237

पंजाब दी कुड़ी और ज्यादातर विदेश में रहने वाली मोनिका बेदी को आपने फिल्मों से ज्यादा रिएलिटी शो में देखा होगा। कुछ दिन पहले शो देसी गर्ल में मोनिका गोबर उठाती और गाय का दूध निकालती नजर आई थीं। मोनिका ने ऑन कैमरा लाइफ से लेकर ऑफ स्क्रीन तक की लाइफ शेयर की -

हारकर भी खुश

मुझे जब देसी गर्ल के बारे में बताया गया था तो मैं सुनकर बहुत खुश हो गई थी कि मुझे पंजाब जाने का मौका मिलेगा। मैं पंजाबी ही हूं लेकिन यहां बहुत कम रही हूं। आपने टीवी पर मुझे खेती करते, कबड्डी खेलते, गाय का दूध निकालते और गोबर उठाते देखा होगा, लेकिन मुझे ये सब करने में बहुत मजा आया। हां, गर्ल्स की पॉलिटिक्स से निपटना मेरे लिए इन टास्क से ज्यादा मुश्किल था।

जब मैं देसी गर्ल में थी तो मुझे लगता था कि भले ही मुझसे रात को तीन बजे तक काम कराओ, लेकिन इन लड़कियों की बातें मुझे नहीं सुननी। ये लड़कियां कुछ भी बोलती थीं। मेरा मानना है कि इंसान को कम बोलना चाहिए और वो भी सोच समझ कर। ये बात एकदम सही है कि लड़कियां किसी की दोस्त नहीं हो सकती। वे हमेशा बिचिंग, चुगली, जलन और खुद की तारीफ मंे लगी रहती हैं। देसी गर्ल का जो माहौल था वहां पर रहकर जीतने से अच्छा तो हारना ही है। मैं हारकर खुश हूं।

पब्लिसिटी के लिए ड्रामा

मुझे रिएलिटी शो करने में मजा आता है। हां, यहां से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है, लेकिन हर रिएलिटी शो में रिएलिटी नहीं होती। इसके कई एपिसोड रिकॉर्डिड भी होते हैं। ऐसे शो में बहुत कुछ एडिट करके दिखाया जाता है। ये तो डायरेक्टर पर डिपेंड करता है कि वह किसकी नेगेटिव इमेज प्रजेंट करता है और किसकी पॉजिटिव। रिएलिटी शो में 24 घंटे ऑन-कैमरा रहना पड़ता है और आपको पता होता है कि लोग आपको देख रहे हैं। जिसकी वजह से बहुत से सेलेब्रिटीज लाइमलाइट में रहने के लिए झगड़े और ड्रामे करते हैं।

अब शांत हो गई हूं

मैं बचपन में बहुत मस्ती करती थी, बहुत नटखट भी थी। मेरा भाई मुझसे मोटा था और दौड़ नहीं पाता था, तो मैं उसे मारकर भाग जाती थी। वक्त ने ऐसे थपेड़े मारे हैं कि अब शांत हो गई हूं। लोग कहते हैं कि मोनिका बहुत ब्यूटीफुल है, लेकिन मेरे लिए तो चेहरे की खूबसूरती के कुछ मायने नहीं है। मैं तो उसे खूबसूरत मानती हूं, जिसमें इंसानियत है। दिखने वाली खूबसूरती तो भगवान का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा होती है। इस पर किसी को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।
 
Top