लादेन ने फिर धमकाया अमेरिका को

दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन ने धमकी दी है कि यदि 9/11 हमलों के आरोपी खालिद शेख मोहम्मद को मौत की सजा दी गई तो अ
मेरिकी सैनिकों को अपहृत कर मौत के घाट उतार दिया जाएगा। अलजजीरा चैनल के जरिए भेजे गए ऑडियो संदेश में ओसामा बिन लादेन ने यह धमकी दी है।

ओसामा ने कहा है कि 'जिस दिन अमेरिका ऐसा कोई फैसला करेगा, हम जिसे भी पकड़ेंगे, मार डालेंगे।' लादेन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा पूर्वराष्ट्रपतियों के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। वाइट हाउस में बैठे नेता हमारे साथ अन्याय करते रहे हैं। आज भी ऐसा ही हो रहा है। खासकर फिलिस्तीन पर इजरायली कब्जे का समर्थन कर उन्होंने यह साबित किया है।

लादेन ने कहा, 'अमेरिकी सोचा करते थे कि सताए जा रहे लोगों का गुस्सा उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। मगर, खुदा के फजल से उन्हीं के घर में 9/11 को हमारी प्रतिक्रिया की जबर्दस्त गूंज सुनाई दी।'

ओसामा की ताजा धमकी ओबामा प्रशासन की उस घोषणा के बाद आई है जिसमें 9/11 मामले में खालिद मोहम्मद और चार अन्य आरोपियों पर न्यू यॉर्क कोर्ट हाउस में मुकदमा चलाने की बात की गई है। न्यू यॉर्क कोर्ट हाउस उस जगह से चंद कदम दूर है जहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हुआ करता था।

इससे पहले आतंकी लादेन ने 24 जनवरी को ऑडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उसने क्रिसमस पर एयरलाइन में धमाके की असफल योजना की जिम्मेदारी ली थी। ओसामा ने अपने उस संदेश में यह भी कहा था कि फिलिस्तीन मसला नहीं सुलझाया गया तो वह अमेरिका पर और हमले करेगा।
 
Top