Palang Tod
VIP
कश्मीर में हालात बेकाबू, मुख्यमंत्री ने सेना की मदद मांगी
जम्*मू कश्*मीर के हालात एकाएक काबू के बाहर हो गए हैं। मुख्*यमंत्री उमर अब्*दुल्*ला ने आज राज्*य में कानून-व्*यवस्*था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र से सेना की मदद मांगी है। हालांकि अभी इसपर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन राज्*य की स्थिति को देखते हुए सेना को अलर्ट रहने को कह दिया गया है। यदि आने वाले समय में स्थिति नियंत्रण के बाहर हुई तो जम्*मू-कश्*मीर के उपद्रवगस्*त क्षेत्रों को सेना के हवाले किया जा सकता है।
इसके साथ ही मुख्*यमंत्री ने इस मामले में एक उच्*च स्*तरीय टीम का भी गठन किया है। यह टीम घाटी के हिंसा प्रभावित राज्*यों में जाएगी और वहां के हालात का जायजा लेगी। यह टीम हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए स्*थानीय प्रशासन की मदद करेगी। इस टीम में लोक स्*वास्*थ्*य यांत्रिकी मंत्री ताज मोहिरुद्दीन, कृषि मंत्री गुलाम हसन मीर, मुख्*यमंत्री के सलाहकार मुबारक गुल तथा सड़क एवं भवन निर्माण राज्*य मंत्री जाविद अहमद डार शामिल हैं।
अनंतनाग में आज हुई हिंसा की ताजा घटनाओं 2 लोग मारे गए और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। बीते दो हफ्ते के दौरान घाटी मेंहिंसा की घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों की संख्*या 10 तक पहुंच गई है। राज्*य की उमर अब्*दुल्*ला सरकार पूरी तरह दबाव में आ गई है और उसने इस सारी स्थिति के लिए केंद्र पर आरोप मढ़ा है।
उधर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि राज्*य सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्*होंने कहा है* कि राज्*य सरकार स्थिति पर काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है और हालात उसके काबू से बाहर हो चुके हैं। घाटी में सेना की तैनाती का विरोध करते हुए महबूबा ने कहा है कि सेना सभी समस्*याओं का हल नहीं है।
कश्*मीर में सोमवार को दो तथा रविवार को तीन लोग सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे जा चुके हैं। मंगलवार को भी घाटी के कई स्*थानों पर प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कई गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया।
जम्*मू कश्*मीर के हालात एकाएक काबू के बाहर हो गए हैं। मुख्*यमंत्री उमर अब्*दुल्*ला ने आज राज्*य में कानून-व्*यवस्*था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र से सेना की मदद मांगी है। हालांकि अभी इसपर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन राज्*य की स्थिति को देखते हुए सेना को अलर्ट रहने को कह दिया गया है। यदि आने वाले समय में स्थिति नियंत्रण के बाहर हुई तो जम्*मू-कश्*मीर के उपद्रवगस्*त क्षेत्रों को सेना के हवाले किया जा सकता है।
इसके साथ ही मुख्*यमंत्री ने इस मामले में एक उच्*च स्*तरीय टीम का भी गठन किया है। यह टीम घाटी के हिंसा प्रभावित राज्*यों में जाएगी और वहां के हालात का जायजा लेगी। यह टीम हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए स्*थानीय प्रशासन की मदद करेगी। इस टीम में लोक स्*वास्*थ्*य यांत्रिकी मंत्री ताज मोहिरुद्दीन, कृषि मंत्री गुलाम हसन मीर, मुख्*यमंत्री के सलाहकार मुबारक गुल तथा सड़क एवं भवन निर्माण राज्*य मंत्री जाविद अहमद डार शामिल हैं।
अनंतनाग में आज हुई हिंसा की ताजा घटनाओं 2 लोग मारे गए और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। बीते दो हफ्ते के दौरान घाटी मेंहिंसा की घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों की संख्*या 10 तक पहुंच गई है। राज्*य की उमर अब्*दुल्*ला सरकार पूरी तरह दबाव में आ गई है और उसने इस सारी स्थिति के लिए केंद्र पर आरोप मढ़ा है।
उधर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि राज्*य सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्*होंने कहा है* कि राज्*य सरकार स्थिति पर काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है और हालात उसके काबू से बाहर हो चुके हैं। घाटी में सेना की तैनाती का विरोध करते हुए महबूबा ने कहा है कि सेना सभी समस्*याओं का हल नहीं है।
कश्*मीर में सोमवार को दो तथा रविवार को तीन लोग सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे जा चुके हैं। मंगलवार को भी घाटी के कई स्*थानों पर प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कई गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया।