Kalka - Shimla Toy train derailed near Parwanoo, 2 foreigner

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
टॉय ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरी

f6026ff184e83f7d8ca094d01f90939d_optimal-1.jpg


कालका से शिमला जाने वाली स्पेशल टॉय ट्रेन आज अचानक पटरी से उतर गई। इस हादसे में तीन ब्रितानी नागरिकों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। दुर्घटना हिमाचल के परवाणू के निकट हुई।

हादसे में घायलों में से 5 की पहचान हुई है उनके नाम हैं, रिचर्ड हेवलेट -72 वर्ष, जूडिथ हेवलेट-61 वर्ष, मारियो होल्नेस-64, चाइनेस फ्रासर-62 और जॉन- 62 वर्ष । इनमें एक पुरुष और चार महिलाएं हैं।

हादसे के बाद ट्रेन से घायल लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालका से शिमला के लिए यह ट्रेन आज दोपहर 12ः 10 पर चली थी। कालका से दो किलोमीटर की दूरी पर परवाणू के पास पहुंचते ही अचानक ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। इनमें से दो बोगियों में विदेशी नागरिक सवार थे। इन लोगों ने इनकी बुकिंग करवा रखी थी। जब यह हादसा हुआ, तो कुछ विदेशी नागरिक आसपास का नजारा देखने के लिए खिडक़ी के पास खड़े थे। बोगियों के पटरी से उतरते ही वे गिर गए, जिनमें से दो की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

हादसे की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस एवं अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद राहत और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से राहत और बचाव दल को यात्रियों को ट्रेन से निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टॉय ट्रेन का रास्ता बहुत ही खतरनाक है, क्योंकि पटरियों को पहाडिय़ों के बीच बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार आइआरसीटीसी ने ट्रेन मुहैया करवाई थी और इन बोगियों में सभी 37 सैलानी ब्रिटेन से थे।
 

kit walker

VIP
Staff member
Re: Kalka - Shimla Toy train derailed near Parwanoo, 2 forei

seems that high speed is culprit behind this derailment. It must have happened while changing track arround the curve.
 
Top