~¤Akash¤~
Prime VIP
मैं आशिक हूँ दिलों की सादगी वाली निगाहों का
नहीं करता मैं पीछा महजबीं झूठी अदाओं का
जला देंगी शहर को ये तुम्हारे साथ में मिलकर
चरागों साथ ना मांगो तुम इन जालिम हवाओं का
खुदा के सामने जाकर बहुत पछताओगे मुन्सिफ
कटेगा सर सुना हैं हश्र में झूठे गवाहों का
पनाहें मांगते हो क्यूँ मियां अब तुम बुढ़ापे में
ये सारा खेल हैं जितने किये अब तक गुनाहों का
ना हो गा मोतबर करने से खंजर कुछ भी ओ कातिल
मेरे सर पे हैं पहरा आज भी माँ की दुआओं का
नमाजी भी न था इतना बड़ा मैं तो मेरे यारब
किया हैं बोझ फिर भी कम सदा मेरे गुनाहों का...
नहीं करता मैं पीछा महजबीं झूठी अदाओं का
जला देंगी शहर को ये तुम्हारे साथ में मिलकर
चरागों साथ ना मांगो तुम इन जालिम हवाओं का
खुदा के सामने जाकर बहुत पछताओगे मुन्सिफ
कटेगा सर सुना हैं हश्र में झूठे गवाहों का
पनाहें मांगते हो क्यूँ मियां अब तुम बुढ़ापे में
ये सारा खेल हैं जितने किये अब तक गुनाहों का
ना हो गा मोतबर करने से खंजर कुछ भी ओ कातिल
मेरे सर पे हैं पहरा आज भी माँ की दुआओं का
नमाजी भी न था इतना बड़ा मैं तो मेरे यारब
किया हैं बोझ फिर भी कम सदा मेरे गुनाहों का...