कोठों से इंटरनेट पर पहुंचा देह व्यापार का &#23

दिल्ली में बाबा की गिरफ्तारी ने देह व्यापार के मामले को हवा दे दी है। पुराने वक्त के कोठों से निकल कर देह व्यापार का धंधा वेबसाइटों तक पहुंच गया है। चूंकि यह धंधा एक मजबूत नेटवर्क के तहत चल रहा है। इंफरमेशन टेक्नोलॉजी के मामले में पिछड़ी पुलिस के लिए इस नेटवर्क को भेदना खासा मेहनत वाला बन गया है।


गौर करने वाली बात यह भी है कि देह व्यापार का धंधा चलाने का यह हाई फाई तरीका पंजाब के शहरों तक पहुंच चुका है। सिर्फ लुधियाना की बात करें तो दर्जनों वेबसाइटें ऐसी हैं, जो लुधियाना में कॉलगर्ल पहुंचाने का दावा करती हैं। इंटरनेट की जरा सी जानकारी रखने वाला व्यक्ति ऐसी वेबसाइटों को मात्र एक क्लिक पर ढूंढ सकता है।


सिर्फ सर्च इंजन पर अपनी जरूरत लिखकर सर्च करने से ऐसी दर्जनों साइट्स के लिंक मिल जाएंगे। कुछ वेबसाइटों पर लड़कियों की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। वेबसाइटों पर कालेज छात्राएं, मॉडल्स और टीवी व फिल्मों की नायिकाएं तक उपलब्ध कराने के दावे किए गए हैं।


कुछेक अपने पास विदेशी कालगर्ल होने का भी दावा करते हैं। धंधा चलाने वाले शातिर संचालकों ने वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी नहीं छोड़ी है, जिससे पुलिस के हाथ उन तक पहुंच पाएं। धंधे के संचालकों के मोबाइल फोन इस साइट पर बड़े अक्षरों में कई जगह मिल जाएंगे।


इनमें से ज्यादातर मोबाइल नंबर दिल्ली के हैं। वेबसाइट पर देश के अन्य शहरों में भी कालगर्ल उपलब्ध कराने के दावे किए गए हैं। पंजाब में कालगर्ल उपलब्ध कराने वाली वेबसाइटों पर पंजाब के भी नंबर हैं।


भारत में बैन हैं अश्लील वेबसाइट्स


इंटरनेट माहिरों के अनुसार भारत में पोर्न साइट पर पाबंदी है। शातिर संचालक वेबसाइट आउटसोर्सिग के जरिए अपनी वेबसाइट विदेशों से बनवा लेते हैं। साइबरफ्रेम साल्युशंस के सीईओ के अनुसार ऐसे लोग यह वेबसाइट अकसर विदेशी सर्वर पर बनवाते हैं। इन पर भारतीय कानून के तहत रोक लगाना मुश्किल हो जाता है।


यह गंभीर मामला है। पुलिस ने समय समय पर देह व्यापार के कई रैकेट पकड़े हैं।
 

pps309

Prime VIP
Re: कोठों से इंटरनेट पर पहुंचा देह व्यापार का

aena kamm chak ta :o:o
 
Top