किराने में fdi : कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक जा&#2352

$hokeen J@tt

Prime VIP
किराने में fdi : कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक जारी
रिटेल में विदेशी निवेश के मुद्दे पर बैठकों का दौर जारी है। दोपहर साढ़े बारह बजे से प्रधानमंत्री निवास पर कांग्रेस कोर ग्रुप की अहम बैठक जारी है।

इससे पहले वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

उसके बाद वह एफडीआई के फैसले से नाराज कांग्रेस सांसदों से मिले हालांकि इस बैठक में प्रणब ने किराने में विदेशी निवेश के मुद्दे पर कोई बात नहीं की बल्कि उन्होंने इन सांसदों को महंगाई और काले धन के मुद्दे को समझाया। इन सांसदों से एफडीआई के मुद्दे पर गुरुवार को उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से बात करेंगे। कांग्रेस सांसद प्रवीण एरॉन और कुछ अन्य सांसद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को एक ज्ञापन देकर एफडीआई को 51 फीसदी से घटाकर 45 फीसदी करने की मांग करने वाले हैं।

 
Top