कॉमनवेल्थ शूटिंग में भारतीय रहे अव्वल

गुरप्रीत सिंह और श्वेता चौधरी के गोल्ड मेडल की मदद से भारतीय शूटरों ने शनिवार को कर्णी सिंह रेंज में चल रही कॉमनवेल्थ
चैंपियनशिप के अंतिम दिन तक 49 मेडल जीतकर से क्लीन स्वीप किया। भारत ने 23 गोल्ड, 17 सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। टीम स्पर्धा में तीसरे शूटर को मिले सांत्वना मेडल से मेजबान देश के कुल मेडल 74 हो गए। इंग्लैंड सांत्वना बैज समेत 31 मेडल अपने नाम कर सका और दूसरे स्थान पर रहा, वहीं वेल्स ने कुल 13 मेडल से तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया।

गुरप्रीत ने समरेश जंग को पछाड़कर 25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। गुरप्रीत ने शुक्रवार को स्टैंडर्ड पिस्टल डबल्स में समरेश के साथ जोड़ी बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया था। गुरप्रीत ने 567 पॉइंट्स का स्कोर बनाकर व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया, वह समरेश से दो पॉइंट्स आगे रहे। भारतीयों ने इस स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया, जिसमें विजय कुमार ने 564 पॉइंट्स से ब्रॉन्ज अपने नाम किया। इसी तरह महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी भारतीयों ने तीनों मेडल जीते।

श्वेता चौधरी ने 479.9 (380+99.7) से गोल्ड, जबकि अनुराज सिंह ने 478.9 (379+99.9) से दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज पुष्पाजंली राणा के नाम रहा, जिन्होंने 473.7 (375+98.7) का स्कोर बनाया। गगन नारंग का स्वर्णिम अभियान हालांकि समाप्त हो गया और उन्हें 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वह शूट ऑफ में हार गए। गगन ने इस स्पर्धा में चार गोल्ड मेडल जीते हैं।
 
Top