कॉमनवेल्थ शूटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच शुर&#2370

नई दिल्ली । कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को यहां के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हो गई। 10 दिवसीय इस चैंपियनशिप का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किया। गत कॉमनवेल्थ शूटिंग में पांच स्वर्ण पदक जीत चुके भारतीय निशानेबाज समरेश जंग ने खिलाड़ियों की ओर से शपथ ग्रहण किया।

हालांकि, उद्घाटन समारोह चूक व गफलतों भरा हुआ। जब समरेश जंग, मानवजीत सिंह संधू के साथ शपथ ग्रहण कर रहे थे, तब अचानक माइक खराब हो गया। कार्यक्रम में अन्य कई अव्यवस्थाएं भी दिखीं। इस प्रतियोगिता में 12 देशों के 186 निशानेबाज शिरकत कर रहे हैं।


इस आयोजन को सफल बनाने कराने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी, जिनमें शार्पशूटर भी शामिल हैं, तैनात किए गए हैं। हालांकि, भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने प्रतियोगिता में सुरक्षा संबंधी खामी स्वीकार कर सनसनी फैला दी।


उन्होंने कहा, ‘इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा संबंधी कुछ चूक रह सकती हैं, लेकिन यहां हर व्यक्ति सुरक्षित है। सभी विदेशी खिलाड़ी सुरक्षा इंतजाम से खुश हैं।’ समारोह में कामनवेल्थ शूटिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ग्राहम हडसन, आईओए सचिव रणधीर सिंह, कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के सीईओ माइक हूपर मौजूद थे। न्यूजीलैंड के हडसन ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तीन शूटिंग रेंज में से एक है।
 
Top