कोलकाता के हॉस्पिटल में लगी आग, दम घुटने से 70

$hokeen J@tt

Prime VIP
कोलकाता के हॉस्पिटल में लगी आग, दम घुटने से 70 की मौत


कोलकाता।। कोलकाता के धाकुरिया इलाके के एएमआरआई अस्पताल में लगी भीषण आग ने 70 लोगों की जिंदगी छीन ली। शॉर्ट सर्किट की वजह से बेसमेंट में आग लगी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से नहीं फैलती अगर नियमों की धज्जियां उड़ाकर बेसमेंट को अस्पताल प्रशासन ने गोदाम न बनाया होता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर केस भी दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हादसे के वक्त 160 लोग अस्पताल में थे और अब तक करीब 90 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह आग शुक्रवार तड़के 3 बजे लगी और 10 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब 1 बजे इस पर काबू पाया जा सका।

हेल्पलाइन नंबर : 09932215296 और 09831225067

जानकारी के मुताबिक , आग हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी और फिर यह धीरे - धीरे इमारत की ऊपरी मंजिलों में फैल गई। एयर कंडीशंड हॉस्पिटल होने की वजह से सारी खिड़कियां बंद थीं और पूरे अस्पताल धुएं से भर गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं , लेकिन तंग गलियों और पूरी इमारत में धुआं भरा होने की वजह से बचाव अभियान में बाधा आई।

पुलिस और दमकल सूत्रों ने बताया कि बेसमेंट से आग शुरू हुई , जो पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई। कई मरीज इसमें फंस गए। दमकल कर्मियों को सुबह 4 बजे बुलाया गया। मरीजों को बचाने के लिए दमकल कर्मचारियों ने आग और धुंए से घिरी इमारत की खिड़कियां तोड़ दीं।



 
Top