जयपुर में भारत 1 रन से जीता

जयपुर में रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 1 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका को अंतिम बॉल पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे, पर वह 1 रन ही बना सका। अंतिम बॉल पर शॉट खेल



कर पर्नेल ने दौड़ लगाई, पर दूसरा रन लेने के चक्कर में वह रन आउट हो गए और अफ्रीका की पूरी टीम 50वें ओवर की अंतिम बॉल पर 297 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

जीत के लिए 299 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ओपनर बोसमन और गिब्स संभलकर बैटिंग कर रहे थे, पर 25 रन के निजी स्कोर पर बोसमन को प्रवीण कुमार ने पविलियन भेज दिया। इसके बाद 27 रन के निजी स्कोर पर जडेजा ने गिब्स को पविलियन भेज दिया।

इसके बाद कालिस और डिविलियर्स ने अफ्रीकी मोर्चा संभाला। लेकिन, दोनों बड़ी साझीदारी करने में नाकाम रहे। 25 के निजी स्कोर पर जडेजा ने डिविलियर्स को पविलियन भेज दिया। 9 रन के निजी स्कोर पर पीटरसन रन आउट हो गए। हालांकि मामला काफी नजदीकी था। इसके कुछ देर बाद ही नेहरा ने मॉर्केल को भी आउट कर दिया। 5 रन के निजी स्कोर पर बाउचर को श्रीशांत ने भेजा पविलियन। बोथा को 10 के निजी स्कोर पर पठान ने पविलियन भेजा। दूसरी तरफ कालिस ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई। 89 के निजी स्कोर पर वह श्रीशांत के शिकार बने।

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरा। भारत का पहला विकेट सचिन के रूप में गिरा। सचिन 4 रन पर रन आउट हो गए। भारत ने अपना दूसरा विकेट सहवाग के रूप में खोया। सहवाग भी 46 रन बनाकर दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए।

सहवाग के बाद कार्तिक का साथ देने मैदान पर उतरे कप्तान धोनी। लेकिन दोनों लंबी साझेदारी नहीं कर सके। 44 रन के निजी स्कोर पर लैंग्वेल्ट ने कार्तिक को पविलियन पहुंचा दिया। कप्तान धोनी भी कुछ खास नहीं कर पाए। 26 रन के निजी स्कोर पर कालिस ने उन्हें पविलियन भेज दिया।

रैना ने शानदार बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। 58 रन बनाकर वह कालिस के शिकार बन गए। जडेजा भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कालिस ने आउट किया। प्रवीण कुमार 13 रन बनाकर आउट हो गए। नेहरा 16 रन बनाकर नॉट आउट रहे। श्रीशांत को खाता खोलने का मौका नहीं मिल पाया। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। रवींद्र जडेजा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 
Top