जिस हाथ मे अक्सर कोई पत्थर नहीं होता

~¤Akash¤~

Prime VIP
ठहरे हुए क़दमों से सफ़र पूरा नहीं होता
हाथों की लकीरों मे मुकद्दर नहीं होता

देखा हैं बिछुड़ कर की बिछुड़ने का असर भी
मुज पर तो बहुत होता उस पर नहीं होता

उससे भी तुम आईने को महफूज मत समझों
जिस हाथ मे अक्सर कोई पत्थर नहीं होता
 
Top