इन 5 स्मार्टफोन पर 1 साल तक Jio देगा FREE अनलिमिटेड 4G &#2

kit walker

VIP
Staff member
फ्री इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस के लिए रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर के समाप्त होने की चिंता है तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। रिलायंस जियो के 4जी डाटा इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग को आप एक साल तक बिना किसी रुकावट के इस्तमाल कर सकते है। इसके लिए आपको बस रिलायंस जियो के ये 5 हैंडसेट में से एक अपने बजट अनुसार खरीदने होंगे। रिलायंस अपने स्मार्टफोन पर अगले एक साल तक जियो की फ्री सर्विस दे रही है। हम आपको उन 5 लाइफ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा है जिनकी कीमत तो कम है पर फीचर्स कीमत से कही अधिक हैं।

1. लाइफ फ्लेम5 स्मार्टफोन, कीमत 2,999 रुपये
लाइफ फ्लेम5 स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है। इसके स्ख्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए ड्रैगनग्लास लगा हुआ है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस डुअल सिम फोन में एक समय में एक सिम कार्ड पर 4जी सपोर्ट और दूसरे पर 2जी सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 400 एमपी2 जीपीयू है। साथ ही इसमें 512 एमबी रैम है। फोटो खींचने के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा, फेस डिटेक्शन, स्माइल शटर, बर्स्ट मोड और स्लो मोशन वीडियो जैसे फीचर्स भी हैं। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

2. लाइफ फ्लेम7 एस, कीमत 3499 रुपये
लाइफ फ्लेम7 एस में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। 480X800 पिक्सल वाली स्क्रीन की डेनसिटी 225 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। फोन की स्*टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा है।

3. लाइफ वाटर4, कीमत 7599 रुपये
लाइफ वाटर 4 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। स्क्रीन पर ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्ववाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है और 2 जीबी रैम है। लाइफ वाटर 4 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वाटर 4 की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी और वॉयस ओवर एलटीई जैसे फीचर्स शामिल हैं।

4. लाइफ वाटर6, कीमत 8,999 रुपये
लाइफ वाटर 6 के ज्यादातर फीचर्स लाइफ वाटर 4 के जैसे ही हैं। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी की जगह 32 जीबी है। यह व्हाइट गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसका डाइमेंशन 142×70.5×8 मिलीमीटर और वजन 136 ग्राम है।

5. लाइफ अर्थ2, कीमत 19,999 रुपये
लाइफ अर्थ 2 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम के साथ आता है। फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

full story
reliance jio give free unlimited 4g data for 1 year or calling on thesesmartphone - LiveHindustan.com
 

KARAN

Prime VIP
Re: इन 5 स्मार्टफोन पर 1 साल तक Jio देगा FREE अनलिमिटेड 4G

official announcmnt ta ni hoi koi aje ?
 
Top