ग्रुप कैप्टन सचिन रिपोर्टिंग सर

क्रिकेट की पिच पर सफलता के झंडे गाड़ने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब जल्द ही मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि से जाने जाएंगे। भारतीय वायु सेना ने रक्ष मंत्रालय के समक्ष सचिन को इस पद से सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा है।

"आईएएफ ने रक्षा मंत्रालय के आगे सचिन तेंदुलकर को ग्रुप कैप्टन के मानद पद से सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा है। हमने सुझाव भेज दिया है और मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है," भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने कहा।

मंत्रालय की स्वीकृति के बाद फाइल प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के पास भेजी जाएगी। और उसके बाद सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के अनुमोदन के लिए यह प्रस्ताव भेजा जाएगा।

सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं सचिन

क्रिकेट की किवदंती बन चुके सचिन खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वनडे हो या टेस्ट क्रिकेट उन्होंने हर प्रारूप में अपना जलवा बिखेरा है। 31,000 से ऊपर अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले सचिन ने कुल 93 शतक लगाए हैं।

37 वर्षीय सचिन के नाम वनडे इतिहास का एकमात्र दोहरा शतक भी शामिल है। मास्टर ब्लास्टर को खेल के सर्वश्रेष्ठ सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न और पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है।

कपिल पाजी भी बन चुके हैं कर्नल

साल 2008 में 1983 का विश्वकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव को आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से नवाजा गया था। इससे पहले आईएएफ ने उद्योगपति और विमानन के दिग्गज विजयपत सिंघानिया को एयर कमोडोर की उपाधि से सम्मानित किया था

कुछ इस तरह होती हैं एयर फोर्स के अफसरों की रैंक्स


11. पायलट ऑफिसर
10. फ्लाइंग ऑफिसर


09. फ्लाइट लैफ्टिनैंट
08. स्काड्रन लीडर
07. विंग कमांडर



06. ग्रुप कमांडर- सचिन को मिलने वाली मानद रैंक


05. एयर कोमोडेर
04. एयर वाइस मार्शल
03.एयर मार्शल
02. एयर चीफ मार्शल
01. मार्शल ऑफ द एयर फोर्स





इस तरह सचिन मानद रैंक मिलने के बाद वायूसेना के अफसरों की रैंकिंग में छठे पायदान पर हो जाएगे
 
Top