गंगा के लिए अम्मा ने दिए सौ करोड़

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
cdef32b5dd512ab6163d9ac1243380c4_optimal-1.jpg


अमृतापुरी (केरल)। आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी (अम्मा) ने गंगा को निर्मल बनाने के लिए सरकार को 100 करोड़ रुपये की राशि दान दी है। ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत इस धनराशि से गंगा के किनारे हजारों गांवों में शौचालय बनाए जाएंगे ताकि गांवों की गंदगी नदी में न जाए। गंगा के लिए अब तक की सर्वाधिक धनराशि दान देने वाली ‘अम्मा’ मथुरा, काशी, हरिद्वार और प्रयाग के मंदिरों और मठाधीशों के लिए एक नजीर हैं। अम्मा ने गंगा के लिए जो राशि दान दी है वह केंद्र सरकार के ‘क्लीन गंगा फंड’ में अब तक आई धनराशि से लगभग दोगुनी है। इतना ही नहीं वह 27 सितंबर को अपने जन्मदिन पर केरल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों के मद में भी 100 करोड़ रुपये दान करेंगी।

अम्मा ने शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को अमृतानंदमयी मठ की ओर से 100 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। जेटली ने कहा कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अम्मा ने सरकार के स्वच्छ गंगा कार्यक्रम में योगदान की इच्छा प्रकट की थी। आज उनके इस योगदान से स्वच्छ गंगा और स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहन मिलेगा। जेटली ने कहा कि गंगा सिर्फ हमारी संस्कृति और विरासत का ही प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा भी है। 40 प्रतिशत भारतीयों का जीवन गंगा से सीधे प्रभावित है जिनको गंगा से सेवा मिलती है। जेटली ने कहा कि आज जिस तरह कानपुर और वाराणसी के बीच घरेलू और औद्योगिक गंदगी बिना साफ किए गंगा में जा रही है वह चिंता का विषय है।हरिकिशन शर्मा, अमृतापुरी (केरल)1आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी (अम्मा) ने गंगा को निर्मल बनाने के लिए सरकार को 100 करोड़ रुपये की राशि दान दी है। ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत इस धनराशि से गंगा के किनारे हजारों गांवों में शौचालय बनाए जाएंगे ताकि गांवों की गंदगी नदी में न जाए। गंगा के लिए अब तक की सर्वाधिक धनराशि दान देने वाली ‘अम्मा’ मथुरा, काशी, हरिद्वार और प्रयाग के मंदिरों और मठाधीशों के लिए एक नजीर हैं। अम्मा ने गंगा के लिए जो राशि दान दी है वह केंद्र सरकार के ‘क्लीन गंगा फंड’ में अब तक आई धनराशि से लगभग दोगुनी है। इतना ही नहीं वह 27 सितंबर को अपने जन्मदिन पर केरल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों के मद में भी 100 करोड़ रुपये दान करेंगी।

अम्मा ने शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को अमृतानंदमयी मठ की ओर से 100 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। जेटली ने कहा कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अम्मा ने सरकार के स्वच्छ गंगा कार्यक्रम में योगदान की इच्छा प्रकट की थी। आज उनके इस योगदान से स्वच्छ गंगा और स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहन मिलेगा। जेटली ने कहा कि गंगा सिर्फ हमारी संस्कृति और विरासत का ही प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा भी है। 40 प्रतिशत भारतीयों का जीवन गंगा से सीधे प्रभावित है जिनको गंगा से सेवा मिलती है। जेटली ने कहा कि आज जिस तरह कानपुर और वाराणसी के बीच घरेलू और औद्योगिक गंदगी बिना साफ किए गंगा में जा रही है वह चिंता का विषय है।‘
 
Top