एशिया की ओर जेट की स्पीड से आ रही है सूनामी

चिली में शनिवार रात आए विनाशकारी भूकंप का असर कम होने की जगह बढ़ता ही दिखाई दे रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक भूकंप की लहर
जेट गति से एशिया की ओर बढ़ रही है। चिली के भूकंप की लहर प्रशांत महासागर से एशिया की ओर करीब 450 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

कोलराडो यूनिवर्सिटी के प्रफेसर रोजर बिलहम ने शनिवार को पानी के अंदर लहरों की गहराई का औसत मान लगाते हुए बताया था कि इसकी गहराई 2.4 मील हो सकती है। उन्होंने बताया कि महासागर के बीच में पानी के द्रव्य की गति हवाई की ओर 446 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

बिलहम ने कहा कि लहरों की गति एक जेट प्लेन के बराबर होगी और जापान या फिलीपीन्स तक पहुंचते पहुंचते यह पांच से दस मीटर तक उठ सकती हैं।
 
Top