एप्पल से भिड़े ब्लैकबेरी, सैमसंग और एचटीस&#236

स्मार्टफोन बनाने वालीं दुनिया की चार बड़ी कंपनियों में अनोखी जंग छिड़ गई है। इस जंग में एक तरफ है हाल ही में आईफोन4 लांच करने वाली कंपनी एप्पल। और दूसरी ओर हैं तीन दिग्गज कंपनियां – सैमसंग, एचटीसी और ब्लैकबेरी बनाने वाली कंपनी रिसर्च इन मोशन यानि आरआईएम। इस जंग की शुरूआत हाल ही में हुई थी जब आईफोन4 में रिसेप्शन को लेकर दिक्कतें सामने आने के बाद एप्पल कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब ने यह कहा था कि कोई भी फोन रिसेप्शन के मामले में परफेक्ट नहीं होता है। अपनी बात को साबित करने के लिए जॉब्स ने अपनी कुछ प्रतिद्वंदी कंपनियों के फोन भी लोगों को दिखाए जिसमें कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन के ब्लैकबेरी के अलावा ताइवान की कंपनी एचटीसी और साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन भी शामिल थे। स्टीव जॉब्स के मुताबिक कुछ खास पोजिशन्स पर रखने के बाद इन स्मार्टफोन्स के सिग्नल भी कमजोर पड़ रहे थे।


अब इन तीनों कंपनियों ने इसी बात को मुद्दा बना लिया है। यह तीनों कंपनियां कह रही हैं एप्पल कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब्स ने अपने प्रॉडक्ट की कमियों को छुपाने के लिए ऐसा कदम उठाया। जबकी उनके फोन में रिसेप्शन को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। और उनके स्मार्टफोन के साथ छेड़छाड़ करके जानबूझ कर सिग्नल कमजोर पड़ने की समस्या लोगों को दिखाई गई।


बहरहाल वाकई इन सारे स्मार्टफोन्स में सिग्नल को लेकर समस्या है या नहीं यह तो जांच का विषय है। लेकिन इस पुरे मामले से दुनिया के ‘कॉर्पोरेट-वार’ का एक बिल्कुल नया चेहरा सामने आया है।
 
Top