एक तिलक ही काफी

धरती पर पानी का गिरता स्तर पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। जिसको बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। बिन पानी के जीवन की कल्पना करके तो देखिए आप अपनी जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं पाएंगे।

होली खुशियों का त्योहार है जो सदियों से सूखे रंगों से मनाया जाता आया है। फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें होली में पानी बहाना बहुत अच्छा लगता है उनके मुताबिक पानी के बिना होली के कोई मायने नहीं है। ऐसी सोच के चलते बहुत से लोग हर साल होली पर भारी मात्रा में पानी बहा देते हैं जो कि गलत है।


हम लोगों को अपने आने वाले कल को बचाने के लिए पानी को छोड़ सिर्फ तिलक होली मनाने की ओर अग्रसर होना पड़ेगा। हमने हाथ बढ़ाया है और आप भी अपना हाथ बढ़ाइए इस रंगों के त्योहार को सिर्फ सूखे रंगों से ही तिलक होली के रूप में मनाइए और पानी का बचाइए।
 
Top