एक साल का स्टूडेंट वीजा नॉर्थ इंडियंस को न&#23

नॉर्थ इंडिया से यूके जाकर डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बार फिर मुश्किलें पैदा हो गई हैं। अब यूके जाकर एक साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए वीजा नहीं मिलेगा।


यूके बॉर्डर एजेंसी (यूकेबीए) ने नॉर्थ इंडिया से जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अपने नियमों में कड़ाई कर दी है। इसके अलावा हाल ही में यूकेबीए ने टायर 4 वीजा यानी स्टूडेंट वीजा देने के लिए कुछ अन्य बदलाव भी किए हैं। इन बदलावों के तहत यूकेबीए ने नेशनल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनक्यूएफ) का सिस्टम बनाया है।


क्यों है नॉर्थ इंडिया पर पाबंदी


एक साल के डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए वीजा अप्लाई करने वाले नॉर्थ इंडिया के स्टूडेंट की ऐप्लिकेशन खारिज करने की कुछ वजहें हैं। दरअसल भारत से पिछले दो सालों में 80 हजार स्टूडेंट यूके जा चुके हैं। 2008 में 28 हजार और 2009 में 52 हजार स्टूडेंट यूके गए। इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट नॉर्थ इंडिया के रहने वाले हैं।


यूके की एजेंसी ने अपनी पड़ताल में पाया कि नॉर्थ इंडिया के ज्यादातर स्टूडेंट एक साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने के नाम पर वीजा हासिल कर लेते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट इंडिया वापस लौटने के बजाय वहीं काम करने लगते हैं। कई स्टूडेंट तो कोर्स भी पूरा नहीं करते और पहले ही पैसा कमाने के लिए जॉब की जुगाड़ में लग जाते हैं।


इनमें से कई मामलों में वीजा नियमों का उल्लंघन भी होता है। इसी वजह से यूकेबीए ने नॉर्थ इंडिया पर यह पाबंदी कायम रखी है। इन नियमों के बाद यूके जाकर पढ़ने की चाह रखने वालों की राह और भी मुश्किल भरी हो गई है। गौरतलब है कि पहले फीस में बढ़ोतरी, फिर वीजा फीस में बढ़ोतरी की वजह से स्टूडेंट पहले ही परेशान थे।


27 हजार करोड़ खर्च


मिनिस्ट्री ऑफ ओवरसीज अफेयर्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले साल करीब दो लाख 64 हजार 324 स्टूडेंट्स यूरोप के विभिन्न देशों में पढ़ाई करने के लिए गए। इन स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के लिए करीब 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किए।


यूकेबीए ने बनाई तीन कैटिगरी


कुछ ही दिनों पहले यूकेबीए ने कॉलेजों को तीन कैटिगरी में बांट दिया है। इसके तहत हायली ट्रस्टेड स्पॉन्सर, ट्रस्टेड स्पॉन्सर और स्पॉन्सर कैटिगरी की लिस्ट जारी की गई है। हायली ट्रस्टेड स्पॉन्सर कैटिगरी में ज्यादातर गवर्नमेंट कॉलेज शामिल हैं। कॉलेजों को उनके ट्रैक रिकॉर्ड और इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर मापा गया है।


वेबसाइट पर चेक करो कॉलेज


यूके में कुल 120 यूनिवर्सिटी हैं। लिमिट से ज्यादा एडमिशन लेने की वजह से कई कॉलेजों पर यूकेबीए ने कार्रवाई की है। इसके बाद उन कॉलेजों की लिस्ट जारी की गई है, जहां विदेशी स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं। इस लिस्ट को यूकेबीए की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। लिस्ट में कुल 2046 कॉलेज हैं। इन कॉलेजस के नाम इस वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं :
UK Border Agency | Home Page


एकेडेमिक्स हुआ विभाजित


यूकेबीए ने एनक्यूएफ सिस्टम के तहत एकेडेमिक्स को बांट दिया है :


लेवल 3- डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स
लेवल 4- प्रफेशनल डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स
लेवल 5- डिप्लोमा ऑफ हायर एजुकेशन
लेवल 6- बैचलर डिग्री, ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएट सर्टिफिकेट
लेवल 7- मास्टर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्सलेवल 8- पीएचडी कोर्स
 
Top