Punjab News डुप्लीकेट हरसिमरत बादल काबू

कपूरथला. डुप्लीकेट सांसद बनकर आईएएस, आईपीएस व कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फोन करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल की पत्नी व सांसद हरसिमरत कौर बादल के नाम से फोन करने वाली महिला की पहचान वरिंद्र उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक एसके अग्निहोत्री ने कहा, मोहल्ला शेखां वाला निवासी विक्की अपने पति के कहने पर वरिष्ठ अधिकारियों को फोन करती थी।

उन्होंने कहा कि डीसी राज कमल चौधरी के पीए अनिल कुमार ने पुलिस को बताया था कि उनके कार्यालय में पिछले दिनों मोबाइल नंबर 94636-85995 से फोन आया था जिसमें एक महिला ने खुद को सांसद हरसिमरत कौर बादल बताकर डीसी राज कमल चौधरी से बात करवाने के लिए कहा था। तब महिला को बताया गया कि डीसी कार्यालय में नहीं हैं, वह उनके मोबाइल पर संपर्क कर लें। इसके बाद महिला ने दोबारा डीसी को संपर्क नहीं किया। अनिल ने बताया कि उसे शक है कि सांसद हरसिमरत कौर बादल का नाम इस्तेमाल कर कोई महिला धोखे से फोन कर रही है।

शिकायत के आधार पर डीएसपी कुलवंत सिंह हीर ने मामले की जांच शुरू कर काल डिटेल निकलवाई। सिम की लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि हरसिमरत कौर बादल के नाम से विभिन्न अधिकारियों को आदेश देने वाली महिला वरिंद्र उर्फ विक्की पत्नी कुलदीप सिंह निवासी मोहल्ला शेखां वाला है। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके पति कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दंपति से दो और मोबाइल नं 95015-34812 व 95694-03106 के बारे में जानकारी हासिल की है, जिनका इस्तेमाल भी वह अधिकारियों को फोन करने के लिए करती थी।
 
Top