देश को मंदिर मस्जिद की राजनीति से निकाला ज&#23

शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण के लिए सियासी ‘रणभूमि’ तैयार कर रहे बाबा रामदेव का कहना है कि देश को मंदिर मस्जिद की राजनीति से निकाला जाए। बीमारी, बुराई और भ्रष्टाचार से मुक्त स्वस्थ, संस्कारवान भारत निर्माण के आंदोलन की राह तैयार कर रहे बाबा वीरवार को लुधियाना में पत्रकारों से मुखातिब थे।


उन्होंने कहा कि मंदिर मस्जिद की सियासत से देश का न कोई भला हुआ है और न ही होने वाला है। बाबा रामदेव ने यह बात उस समय कही है, जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंदिर मस्जिद के मामले को खत्म करने के लिए मंदिर बनाने की एवज में मस्जिद बनाने की पेशकश की है।


हालांकि सीधे तौर पर बाबा रामदेव ने भाजपा के इस फामरूले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन बाबा के बयान इसी तरफ संकेत कर रहे हैं। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से पख्खोवाल रोड स्थित रैजल रिसोर्ट में आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में बाबा रामदेव कहा कि वे देशहित में आगामी लोकसभा चुनाव तक सियासी पार्टी का गठन कर लेंगे।


उसके लिए वे ‘जमीन’ तैयार करने के लिए देशभर का दौरा कर रहे हैं। भले ही बाबा ने अभी तक सियासत में पांव नहीं रखे, लेकिन प्रैस कांफ्रेंस में वे मंझे हुए सियासतदान की तरह पत्रकारों के सवालों के ‘कूटनीतिक’ ढंग से जवाब देते रहे। धर्म से लेकर सामाजिक व राजनीतिक सवालों की बौछार के बीच बाबा रामदेव बचाव की मुंद्रा में ही दिखे।


देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए राजनीतिक पार्टी की नींव रखने जा रहे बाबा देश व देश से बाहर पड़े काले धन को लेकर खासे चिंतित दिखे। अग्रेंजों के जमाने के सिस्टम को इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि इसका भारतीयकरण करके ही देश को बचाया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि देश के 3 प्रतिशत लोग बाकी 97 प्रतिशत लोगो को लूट रहे है। बाबाओं के सामने आ रहे कारनामों के बारे में बोलते हुए बाबा रामदेव ने धर्म के नाम पर ऐसे कारनामों को अजांम देने वाले बाबाओं के शुद्धिकरण पर भी जोर दिया। बाबा रामदेव रैजल रिसोर्ट में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पंजाब भर के वरिष्ठ सदस्यों की मीटिंग लेने के लिए महानगर पधारे थे।
 
Top