दिल्ली का दिल तोड़ चेन्नै ipl-5 के फाइनल में

$hokeen J@tt

Prime VIP
दिल्ली का दिल तोड़ चेन्नै ipl-5 के फाइनल में



चेन्नै।। एक समय प्लेऑफ से ही करीब-करीब बाहर होते दिख रहे चेन्नै शान से आईपीएल 5 के फाइनल में पहुंच गया। शुक्रवार को दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में चेन्नै सुपरकिंग्स दिल्ली वालों का दिल तोड़ते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को 86 रन से करारी शिकस्त दी।

चेन्नै सुपरकिंग्स ने मुरली विजय की 58 बॉल पर 113 रन की जबर्दस्त पारी से 5 विकेट पर 222 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया। इस स्कोर के प्रेशर में दिल्ली की टीम ऐसी ढही कि 16.5 ओवरों में 136 रन पर ढेर हो गई। मुरली विजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली की ओर से महेला ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। कैप्टन सहवाग सिर्फ 1 रन ही बना पाए। अब चेन्नै संडे को कोलकाता नाइट राइडर्स से फाइनल में भिड़ेगी। चौथी बार फाइनल में पहुंचे चेन्नै के पास आईपीएल में खिताबी हैट-ट्रिक पूरा करने का मौका है।

मैन ऑफ द' मैच मुरली विजय की 113 रन की आतिशी पारी की बदौलत चेन्नै सुपर किंग्स ने पहल बैटिंग के लिए बुलाए जाने पर तय 20 ओवर में पांच विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर बनाया। विजय ने कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (23) और ड्वेन ब्रावो (नॉटआउट 33) के साथ डेथ ओवरों में तूफानी तेवर दिखाकर चेन्नै को आईपीएल के इस सीजन के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (3/24) और लेफ्ट आर्म स्पिनर शादाब जकाती (2/40) ने धारदार बोलिंग कर दिल्ली को 16.5 ओवर में 136 रन पर ढेर कर चेन्नै को शान से जीत दिला दी। दिल्ली की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

महेला और टेलर को छोड़ बाकी नाकाम
दिल्ली के डेविड वॉर्नर (3) और वीरेंद्र सहवाग (1) सस्ते में आउट हो गए। ओपनर महेला जयवर्धने (55) और रॉस टेलर (24) ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़ कुछ उम्मीद जगाई। ड्वेन ब्रावो ने टेलर को रैना के हाथों कैच करा इस भागीदारी को तोड़ा। महेला ने अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके जड़े। टेलर ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद तो दिल्ली के बल्लेबाजों का आया राम और गया राम का ही सिलसिला चला।

विजय की यादगार पारी
मुरली विजय (113) ने पारी की अंतिम गेंद पर रनआउट होने से पहले 58 गेंदें खेलीं और अपनी पारी में चार छक्के और 15 चौके जड़े। विजय ने केवल 51 बॉल खेलकर अपनी सेंचुरी चार छक्कों और 13 चौकों की मदद से पूरी की। मुरली विजय दरअसल इस मैच से पहले इस आईपीएल में रनों के लिए तरसते रहे थे।

विजय और हसी का तूफानी आगाज
मुरली विजय सही वक्त पर रंग में आए। विजय ने माइक हसी (20) के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन की भागीदारी कर चेन्नै की पारी को तूफानी शुरुआत दी। एरोन ने हसी को
विकेटकीपर ओझा के हाथों कैच करा कर इस भागीदारी को तोड़ा। हसी पारी के नौवें ओवर में आउट हुए। हसी ने 22 गेंदें खेलीं अपनी पारी में दो चौके जड़े।

नेगी ने तोड़ी भागीदारी
मुरली विजय ने सुरेश रैना (27) के साथ तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और तेजी से दूसरे विकेट के लिए 69 जोड़े। लेफ्ट आर्म स्पिनर पवन नेगी ने अपनी ही गेंद पर रैना को लपक कर इस भागीदारी को तोड़ा। रैना ने 17 गेदें खेलीं और अपनी पारी में एक छक्का और तीन चौके जड़े।

सहवाग ने ऐसी टीम क्यों चुनी?
दिल्ली के कैप्टन वीरेंद्र सहवाग का अंतिम एकादश का चयन चौंकाने वाला था। बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए आईपीएल के सबसे कामयाब पेसर मॉर्ने मॉर्केल को बाहर बिठाकर आंद्रे रसेल को टीम में लिया गया। लेफ्ट आर्म स्पिनर सनी गुप्ता को अंतिम एकादश में शामिल करना हैरानी भरा फैसला था। सनी गुप्ता से गेंदबाजी का आगाज भी करवाया। सनी को टर्न नहीं मिल रही थी। उन्होंने अपने तीन ओवर में 47 रन लुटाए। सहवाग ने उनके बदले एक ओवर किया, जिसमें 21 रन बने। इस तरह से इन चार ओवर में 68 रन बने। पिछले मैचों में सफल रहने वाले वरुण एरोन भी बल्लेबाजों के निशाने पर रहे। उनके चार ओवर में 63 रन बने। एरोन ने दो विकेट जरूर चटकाए।
 
Top