Punjab News चपरासी की बेटी बनी आईएएस

चंडीगढ़. हाल ही में घोषित किए गए संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में चंडीगढ़ की संदीप कौर ने भी बाजी मारी है। संदीप कौर ने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बनने का अपना सपना साकार कर दिखाया है। पंजाब के मोरिंदा तहसील की रहने वाली संदीप कौर के पिता वहीं चपरासी हैं।

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियर की डिग्री हासिल करने वाली संदीप कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लड़ना चाहती है। एक चपरासी की बेटी होकर भी उसने कभी अपने आपको किसी से कम नहीं आंका। उसने अपने पिता को आदर्श मानकर इस परीक्षा की तैयारी कर सफलता अर्जित की।
 
Top