छिन गया मिस कॉर्नवाल का ताज

लंदन. मिस वर्ल्ड बनने की चाह थी। उम्र बढ़ती जा रही थी। सुंदरता और वाक पटुता के बल पर लॉरा एनेस शिक्षिका से मिस कॉर्नवाल बन गई। जलने वालों ने रिकार्ड खंगाला तो न सिर्फ सारी पोलपट्टी खुल गई बल्कि उससे मिस कॉर्नवाल का ताज भी छिन गया।

पता चला कि उसकी उम्र पिछले 4 साल से 22 पर ही अटकी थी और वह उस इलाके की भी नहीं थी जहां के लिए यह प्रतिस्पर्धा हुई थी। लॉरा पिछले चार साल से इस प्रतिस्पर्धा के लिए फार्म भर रही थी। हर बार उम्र के खाने में 22 साल लिखा मिला।

आयोजकों ने रिकॉर्ड से पुष्टि की। एक आयोजक बैकी चैपमैन को 2006 का फार्म मिल गया। उसमें भी लॉरा की उम्र 22 साल लिखी थी। बाद के फार्म तलाशे गए, उनमें भी उम्र 22 साल। प्रतियोगिता में उसने बताया कि वह साल्ताश में रहती है जबकि असल में वह प्लाईमाउथ में रहती है, जो इस प्रतियोगिता के दायरे से बाहर है। असल में वह अब 27 साल की हो गई है। नियमानुसार प्रतियोगियों की आयुसीमा 17 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। बैकी ने बताया कि इस घोटाले से पर्दा उठने के बाद वे लॉरा से मिले। लॉरा ने मान लिया कि उसने अपना सपना सच करने के लिए झूठ बोला था। घर का पता जांचने के लिए टीम उसके घर पहुंची।

अफसोस कम नहीं

इतने साल से वह प्रतियोगिता में शामिल हो रही थी, कभी जीती नहीं और जब 22 प्रतियोगियों को हरा कर जीती तो पोल खुली और ताज भी छिन गया। वहां जीतने के बाद मिस इंग्लैंड और फिर मिस वर्ल्ड बनना चाहती थी। अब उसे मॉडलिंग का कॉट्रैक्ट भी गवांना पड़ेगा।
 
Top