चुपचाप चंडीगढ़ पहुंचे ब्रेट ली और रवि बोप&#236

चंडीगढ़. क्रिकेट मेरी जिंदगी है लेकिन क्रिकेट के पीछे मरना कोई समझदारी नहीं होगी। यह बयान रवि बोपारा ने दिया या नहीं ये तो बोपारी ही जानते होंगे लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इंग्लैंड के क्रिकेटर और किंग्स इलेवन टीम के सदस्य रवि बोपारा बुधवार को चंडीगढ़ में भांगड़ा करते नजर आए।


मौका था माउंटेन ड्यू के किंग्स इलेवन का ऑफिशियल ब्रेवरीज पार्टनर बनने का। बोपारा के साथ रितेंदर सोढ़ी और सनी सोहल भी मौजूद थे। भारत में सुरक्षा संबधी खबरों और विभिन्न देशों के सुरक्षा अधिकारी रेग डिक्सन की रिपोर्ट के बाद द गार्जियन में बोपारा के हवाले से यह बयाना दिया गया था। बुधवार को बोपारा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और साऊथ अफ्रीका के गेंदबाज यूसुफ अब्दुल्ला भी चंडीगढ़ पहुंचे।


इन खिलाड़ियों के आने की भनक किंग्स इलेवन ने किसी को लगने नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया था। इसके बाद बोपारा सीधे पीसीए स्टेडियम के लिए रवाना हो गए। इस बारे में जब किंग्स इलेवन के सीईओ अनिल श्रीवत्स से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि बोपारा आपके सामने यहां पहुंच गए हैं। हालांकि कप्तान कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने 8 मार्च को चंडीगढ़ आएंगे जबकि जेम्स होप्स, साइमन कैटिच और अन्य खिलाड़ी 15 को सीधे बेंगलुरु टीम के साथ जुड़ेंगे। टीम के कोच टॉम मूडी भी पहले मैच के बाद टीम के साथ जुडेंगे।


सेक्टर 16 स्टेडियम में होगा प्रैक्टिस मैच


किंग्स इलेवन का कोचिंग कैंप पीसीए मोहाली में शुरू हो चुका है। दोपहर को चंडीगढ़ पहुंचने के बाद ब्रेट ली और बाकी खिलाड़ी मोहाली स्टेडियम में अभ्यास करने पहंचे। 13 मार्च को किंग्स इलेवन अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी। यह मैच मोहाली में होना है इसलिए टीम का एकमात्र अभ्यास मैच सेक्टर 16 स्टेडियम में रखा गया है। मैच से पहले खिलाड़ियों को लय में लाने के लिए 5 मार्च को सेक्टर-16 स्टेडियम में एक ट्वेंटी-20 अभ्यास मैच आयोजित किया जाएगा। यह मैच 1.00 बजे से शुरू होगा।
 
Top