चीन में 90 दिन में बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची ब

पेइचिंग।। चीन के चंगसा में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग 'स्काई सिटी' बनने जा रही है। यह अगले साल मार्च में बनकर तैयार हो जाएगी। इस बिल्डिंग की ऊंचाई 2,749 फुट (838 मीटर) होगी और इसमें 220 से ज्यादा फ्लोर होंगे। दिलचस्प बात यह है कि अभी इसका कंस्ट्रक्शन शुरू नहीं हुआ है। दुबई को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (828 मीटर ऊंची) बनाने में पांच साल से ज्यादा का वक्त लगा था, लेकिन एसी बनाने वाले ब्रॉड ग्रुप की यूनिट ब्रॉड सस्टेनेबल बिल्डिंग (बीएसबी) के आर्किटेक्ट्स और इंजिनियर्स को भरोसा है कि वे इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे।

वहीं, आलोचकों का कहना है कि बीएसबी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कभी भी 30 स्टोरी से ज्यादा ऊंची बिल्डिंग नहीं बनाई है, लेकिन कंपनी इससे चिंतित नहीं हैं। बीएसबी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट जूलियट जियांग ने कंस्ट्रक्शन वीक ऑनलाइन को बताया कि स्काईस्क्रैपर बनाने का काम पहले तय योजना के मुताबिक ही आगे बढ़ेगा। हम एक दिन में पांच स्टोरी का काम पूरा करेंगे।
 
Top