चंडीगढ़-तेज बारिश के साथ पड़े ओले

चंडीगढ़.शहर के लोगों को झुलसाती गर्मी से आज तब राहत मिली जब तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े.हालाँकि सवेरे भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी पर इससे उमस और बढ़ गई.गर्मी से पस्त चंडीगढ़ वासी असमान पर टकटकी लगाये मुसलाधार बारिश का इंतजार कर ही रहे थे की इन्द्रदेव उन पर मेहरबान हुए और जमकर बारिश की.आज सुबह से ही मौसम खुशगवार होने लगा था पर बाद की तेज धूप ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.लेकिन शाम करीब पांच बजे बदरा ऐसे बरसे की लोगों के चेहरे खिल गए.
 
Top