बीवी का मेकअप

[Gur-e]

Prime VIP
एक बार संता को उदास बैठा हुआ देख कर बंता ने उस से पूछा;

बंता: ओये संता क्या हुआ बड़ा उदास बैठा है?

संता: बस यार एक मुश्किल में पड़ गया हूँ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँ!

बंता: अरे ऐसी भी क्या बात हो गयी?

संता: कुछ नहीं यार बस इतनी सी परेशानी है कि अगर बीवी मेकअप करती है तो खर्चा बर्दाश्त नहीं होता और अगर मेकअप नहीं करती तो बीवी बर्दाश्त नहीं होती!
 
Back
Top