Punjab News भगोड़े आतंकियों का मौजूदा स्टेटस जानेगी &#2346

पंजाब सरकार ने विदेशों में रह रहे भगोड़े आतंकवादियों की सूची को रिव्यू करने का फैसला किया है। इसमें उन सभी आतंकवादियों के नाम शामिल किए जाएंगे, जो अब तक भगोड़े होने के बाद विदेशों में रह रहे हैं और विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं।

सूची में उन आतंकवादियों की अलग से रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिन्हें हाल ही में विदेशी अदालतों ने उन पर चल रहे केसों में बरी कर दिया है, जबकि देश में उन पर अभी मामले लंबित हैं। यह रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी राज्य के इंटेलीजेंस विंग को सौंपी गई है। इस रिपोर्ट को तैयार करने का मुख्य मकसद इन आतंकवादियों के मौजूदा स्टेटस के बारे में पता करना है।

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट इंटेलीजेंस और आईबी इस बारे में संयुक्त ऑपरेशन शुरू करेगा। इंटेलीजेंस के उच्चधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय के दौरान गिरफ्तार किए आतंकवादियों से बरामद किए असले और नशीले पदार्थो के पीछे मुख्य तौर पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल का हाथ होने के तथ्य मिले हैं। ऐसे में बब्बर खालसा इंटरनेशनल पर विशेष नजर भी रखी जाएगी।

जिलों से मांगी जाएगी रिपोर्ट

डीजीपी कार्यालय सभी जिला अधिकारियों से नए और पुराने सभी आतंकवादियों की सूचियां मांगने जा रहा है। इनमें विदेशों में रहकर आतंकी गतिविधियां चलाने वालों की जानकारी खासतौर पर एकत्र की जाएगी। आईजी, डीआईजी रेंज, को विशेष तौर पर कहा गया है कि वे जिला अधिकारियों से बैठक कर जानकारी एकत्र करें।
 
Top