भारत हमें लेक्चर न देः पाक विदेश सचिव

पाकिस्तान के विदेश मंत्री सलमान बशीर ने कहा है कि भारत-पाक बातचीत कश्मीर पर ही केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान
कश्मीर में चल रहे संघर्ष को राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा। हालांकि उन्होंने माना कि आतंकवाद पर भारत की चिंता जायज है और यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है।

भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव से बातचीत के कुछ घंटे के अंदर ही उन्होंने एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'भारत को हमें भाषण देने की जरूरत नहीं है। हमें वह बताए कि क्या करना है।' उन्होंने यह भी कहा कि 26/11 को बातचीत से जोड़ना अव्यावहारिक है।

बशीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कश्मीर का बार-बार जिक्र हुआ। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर विस्तार से बात हुई। उन्होंने यह भी कहा कि 'हम कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन से चिंतित हैं।' उन्होंने समग्र वार्ता बहाल किए जाने की इच्छा जताते हुए कहा कि 'भारत ने एक मुंबई हमला झेला है, हम हजारो मुंबई हमला झेल चुके हैं।' लेकिन हाफिज सईद को सौंपने की भारत की मांग पर उन्होंने कहा,'हाफिज सईद पर जो कुछ हमें दिया गया है वह डॉजियर नहीं बल्कि साहित्य का नमूना है।'
 
Top