भारी सुरक्षा के बीच हॉकी वर्ल्ड कप का उद्घ&#23

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 12वें हीरो होंडा एफआईएच वर्ल्ड का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनोहर सिंह गिल, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष लियोनार्डो नेग्रे और भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।

भारत में 28 साल के बाद हो रहे इस प्रतिष्ठित आयोजन को लेकर सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों, अचूक निशानेबाजों और अत्याधुनिक साजो-सामान से लैस कमांडो के जवानों की तैनाती की गई है। यहां तक कि वायु सेना के हेलिकॉप्टरों से भी स्टेडियम की हवाई निगरानी की जा रही है।

13 मार्च तक चलने वाले वर्ल्ड कप के सभी मैच इसी स्टेडियम में खेले जाने हैं। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा 10 टीमें शिरकत कर रही हैं। भारत में 1982 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है।

पहले दिन भारत और पाकिस्तान का भी मुकाबला होगा लेकिन उससे पहले ग्रुप-बी में ही साउथ अफ्रीका और स्पेन तथा आस्टेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद भारत-पाक मैच खेला जाएगा। पहला मैच दोपहर साढ़े चार बजे से और दूसरा मैच साढ़े छह बजे से होगा।
 
Top