भारी पड़े बोल, बब्बू मान को नोटिस

चंडीगढ़. शहीदों के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में पंजाबी गायक बब्बू मान को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जेएस सिद्धू की अदालत ने 20 जुलाई के लिए नोटिस जारी किया है। यह नोटिस ग्लोबल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर की ओर से दायर याचिका पर जारी किया गया है।

मालूम हो कि पिछले हफ्ते इंग्लैंड में हुए लाइव म्यूजिक कंसर्ट में मान ने एक गाने के बोल में देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लाला लाजपत राय के बारे में कहा था कि उनका देहांत ब्रिटिश पुलिस की लाठियों से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुआ था।
 

Attachments

  • babbu-maan1_f.jpg
    babbu-maan1_f.jpg
    67.8 KB · Views: 177
Top