Palang Tod
VIP
कुराली. प्रभ आसरा सेंटर में भ्रूण हत्या रोकने के लिए लगाए गए पालने में सोमवार रात करीब 10 बजे एक बच्ची की किलकारी सुनाई दीं। प्रभ आसरा के सेवादार शमशेर सिंह ने बताया कि पालने में एक नवजात बच्ची पड़ी थी। बच्ची के पालने में आते ही सेंटर में खुशी का माहौल व्याप्त है। उनका कहना है कि उनके पालने ने एक और बच्ची को भ्रूण हत्या से बचा लिया है।
अब तक यह पालना तीन बच्चियों की जान बचा चुका है। शमशेर सिंह ने बताया कि वे बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसका चेकअप कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की उम्र कुछ घंटे है। अब तक इस पालने ने जिन बच्चियों की जान बचाई है वे अमीर घरों की शान बनी हुई हैं।
पालने में रखी गई बच्ची किसी संभ्रांत परिवार से संबंधित लगती है। शमशेर सिंह की पत्नी राजिंदर कौर ने कहा कि वे इस बात से आश्वत हैं कि उनके द्वारा लगाया गया भ्रूणहत्या रोको पालना अपना असर छोड़ रहा है।
अब तक यह पालना तीन बच्चियों की जान बचा चुका है। शमशेर सिंह ने बताया कि वे बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसका चेकअप कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की उम्र कुछ घंटे है। अब तक इस पालने ने जिन बच्चियों की जान बचाई है वे अमीर घरों की शान बनी हुई हैं।
पालने में रखी गई बच्ची किसी संभ्रांत परिवार से संबंधित लगती है। शमशेर सिंह की पत्नी राजिंदर कौर ने कहा कि वे इस बात से आश्वत हैं कि उनके द्वारा लगाया गया भ्रूणहत्या रोको पालना अपना असर छोड़ रहा है।