Punjab News बढ़ेंगे रोडवेज बसों के किराये

जालंधर छावनी : परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल ने संकेत दिए हैं कि पंजाब की सरकारी परिवहन सेवाओं के किराये में शीघ्र बढ़ोतरी हो सकती है। परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल ने आज रविवार को यहां एमबीडी ग्रुप द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में पहुंचे थे। समारोह के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि पेट्रोल, डीजल व गैस के दाम बढ़ा कर केन्द्र सरकार ने जो बोझ डाला है, उसका असर अब आम जनता पर भी पड़ना अनिवार्य है। इसके चलते पंजाब की सरकारी बसों के भी किराए बढ़ेंगे। मास्टर मोहन लाल ने कहा कि पंजाब में काफी समय से बसों के किराए में वृद्धि नहीं की गई, परंतु अब पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को देखते बसों के किराए बढ़ाना सुनिश्चित है। यह किराया कब बढ़ेगा व कितना बढ़ेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही एक बैठक चंडीगढ़ में होगी जिसमें यह फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजाना पंजाब में अवैध रूप से चल रही बसों पर शिकंजा कसा जा रहा है। प्रत्येक माह राज्य में करीब 250 अवैध बसों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर कुछ लोगों ने मंत्री को जालंधर में राजनीति में ऊंची पहुंच रखने वाले व्यक्तियों द्वारा चलाई जा रही अवैध बसों के नंबरों की लिस्ट भी सौंपी। मंत्री ने उन बसों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश भी जारी कर दिए।
 
Top