Punjab News बब्*बर खालसा का आतंकी isi का आदमी

मोहाली पुलिस ने जो दो बब्बर खालसा के आतंकवादी जीरकपुर से पकड़े थे, उनमें से पुरुषोत्तम उर्फ बंटी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पाकिस्तान में बने पांच हैंड ग्रनेड बरामद किए हैं। ये हैंड ग्रनेड पुरुषोत्तम ने चंडीगढ़ से करीब 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी एरिया में स्थित गांव सिसवां में जमीन में दबाकर रखे हुए थे।

मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे एसएसपी मोहाली गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुरुषोत्तम ने बताया है कि ये हैंड ग्रनेड उसे पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच लोगों का आतंकी मैडुयल सामने आया है। ये सभी आपस में रिश्तेदार एवं दोस्त हैं। अपने मैडुयल को पुख्ता तथा विश्वास पात्र बनाए रखने के लिए रिश्तेदारों तथा दोस्तों जैसे लोगों को इसमें शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि इनका मकसद भीड़ वाले चंडीगढ़ तथा मोहाली के क्षेत्रों में इनका इस्तेमाल कर आतंक फैलाना था। उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बंटी तथा दलजीत सिंह उर्फ दीपक की निशानदेही पर जो दिल्ली के कृष्ण नगर से तरविंदर सिंह को पकड़ा गया था, उस सहित फ्रांस में बैठे दो पूर्व आतंकी पुरुषोत्तम सिंह तथा गोल्डी ये पांचों आपस में दोस्त तथा रिश्तेदार हैं। कोर्ट ने दलजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि पुरुषोत्तम एवं तरविंदर का पुलिस रिमांड दो दिन ओर बढ़ा दिया है।?
 
Top