बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों की टक्कर

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में सदियां, पंख और तुम मिलो तो सही रिलीज हो रही हैं। अलग-अलग टेस्ट की इ



न फिल्मों में हालांकि चर्चा बस 'सदियां' की ही है। आइए जानते हैं, इन फिल्मों की मेकिंग और रिलीज के बारे में:

'सदियां' के जरिए एक और स्टार सन बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को डायरेक्टर राज कंवर ने एक रेस्तरां में देखा था। तब वह अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे थे। राज को लगा कि यह लड़का उनकी फिल्म का हीरो हो सकता है। राज ने अपने बेटे को उनसे बात करने भेजा, तो पता चला वह शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं। बस फिर क्या था, राज ने शत्रुघ्न सिन्हा से बात की और राज को बतौर लीड हीरो साइन कर लिया गया। नए चेहरे की चाहत में कशमीरी गर्ल फेरेना वजीर को लव के ऑपोजिट लिया गया ।
'सदियां' एक पीरियड ड्रामा है और भारत-पाक विभाजन पर बेस्ड है। ऐसे में राज कंवर ने रेखा और हेमा मालिनी को मां के रोल के लिए मनाया। हेमा को मुस्लिम मां की भूमिका में साइन किया गया, तो रेखा को हिंदू मां की भूमिका में। इस तरह हेमा और रेखा को दो दशक बाद साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद लव के पिता की भूमिका में ऋषि कपूर को साइन किया गया। फिल्म की शूटिंग पंजाब में जालंधर, अमृतसर की आउटडोर लोकेशन के अलावा पवित्र स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा परिसर और श्रीनगर की डल झील सहित कई जगहों पर हुई है। दिल्ली-यूपी, पंजाब में इसे पीवीआर फिल्म्स के ऑफिस से वीरेंद्र शर्मा द्वारा 80 प्रिटों में रिलीज किया गया है।

बिपाशा बसु-महेश मांजरेकर स्टारर 'पंख' थोड़ी हटकर बनी फिल्म है। यह फिल्म इंडस्ट्री के उस चलन की मुखालफत करती है, जिसमें चाइल्ड आर्टिस्ट से ऑपोजिट सेक्स की भूमिका करवाई जाती है। इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर सुदीप्तो चट्टोपाध्याय इसे पहले रोहित राय के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन बात बनी नहीं। ऐसे में सुदीप्तो संजय गुप्ता से मिले और बात बन गई। फिल्म में एक इमेजनरी कैरक्टर है, जिसके लिए सुदीप्तो ने बिपाशा से बात की। बिपाशा को रोल में दम दिखा, तो उन्होंने हां कह दिया। इसके बाद महेश मांजरेकर को लिया गया। फिल्म को बनने के बाद पर्दे तक पहुंचने में काफी समय लग गया। इसमें इतना ज्यादा वक्त लगा कि रिलीज से पहले बिपाशा बसु ने फिल्म को प्रमोट करने में दिलचस्पी नहीं ली। इस फिल्म को दिल्ली-यूपी में ईरोज फिल्म्स के ऑफिस से सुरेंद्र पॉल द्वारा मात्र 10 प्रिंटों में रिलीज किया गया।

शुक्रवार को रिलीज हुई तीसरी फिल्म 'तुम मिलो तो सही' में नाना पाटेकर और डिंपल कपाडि़या पहली बार लीड जोड़ी में हैं। करीब दो साल पहले फिल्म 'छोड़ो ना यार' बना चुके डायरेक्टर, राइटर कबीर सदानंद को अपनी इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाने के लिए कुछ ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ी। दरअसल, कबीर की पिछली दोनों फिल्में छोड़ो ना यार और गुड बॉय बेड बॉय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थीं। ऐसे में तमाम प्रोड्यूसरों ने उनसे कन्नी काट ली। कबीर की मुलाकात एक फिल्मी पार्टी में यंग बिजनेसमैन निखिल से हुई और उन्होंने फिल्म बनाने की इच्छा जताई, तो कबीर ने उन्हें अपनी स्क्रिप्ट सुना दी। बात बन गई और कबीर इस फिल्म की कास्ट चुनने में लग गए।मुंबई की तेज रफ्तार जिंदगी के बीच रिश्तों की दूरियों और टेंशन पर बेस्ड इस कहानी के लिए कबीर को चालीस से ज्यादा उम्र के हीरो-हीरोइन की तलाश थी। इस बीच निखिल ने उन्हें जब बताया कि नाना पाटेकर उनके दोस्त हैं, तो नाना को लेने की बात फाइनल हुई और उसके बाद डिंपल कपाड़िया को साइन किया गया। मुंबई के आउटडोर लोकेशनों पर इस फिल्म को कबीर ने सत्तर दिनों में कम्प्लीट किया। ऐसा नहीं है कि फिल्म नाना और डिंपल पर ही केंद्रित है, सुनील शेट्टी और विद्या मलवदे इसका अहम हिस्सा हैं। प्रॉडक्शन कंपनी के सूत्रों की मानें, तो शूटिंग के दौरान नाना और डिंपल के बीच कॉफी बनाने के एक सीन को लेकर कुछ ऐसा मनमुटाव हुआ कि निर्माता को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। लीक से हटकर बनी इस फिल्म को दिल्ली-यूपी में पीवीआर फिल्म्स ने 40 प्रिटों में रिलीज किया है।
 
Top