Punjab News बादल की बसों पर 5 अक्टूबर तक मांगी स्टेटस रि&#

चंडीगढ़. बादल परिवार की निजी एसी बसों के अवैध तरीके से शहर में प्रवेश और परिचालन के केस में मुख्य दंडाधिकारी जेएस सिद्धू की अदालत ने मंगलवार को सीबीआई को 5 अक्टूबर तक स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

अदालत ने यह निर्देश एक मानव अधिकार संस्था के वकील अरविंद ठाकुर द्वारा सीबीआई मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर शिकायत के आधार पर जारी किए हंै। शिकायत में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सहित पूर्व प्रशासक एसएफ रोड्रिग्स, होम व ट्रांसपोर्ट सेकेट्ररी व सीबीआई के डीआईजी को पार्टी बनाया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने तत्कालीन प्रशासक रोड्रिग्स से शहर में निजी एसी बसों के प्रवेश के लिए पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी। आरोप है मिलीभगत से ही निजी बसों के शहर में परिचालन की अनुमति दे दी गई।

अनुमित के तहत पंजाब से चंडीगढ़ के लिए एसी बसों के लिए 73 रूट की अनुमति मांगी दे दी गई। शिकायत के अनुसार मामले की शिकायत आठ मई को सीबीआई को भी दी गई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाही नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने अदालत से मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगने जाने के अनुरोध के साथ कानून के तहत कार्रवाही किए जाने की मांग की है।
 
Top