अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को भूल गए धर्&#23

तथ्यों पर जाएं तो लगता है कि ऐक्टर धर्मेंद्र ने बॉलिवुड की ड्रीम गर्ल और अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को 'भुला' दिया है। पिछली लोकसभा



के लिए अपना बायो डेटा दाखिल करते समय धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के तौर पर हेमा मालिनी के नाम का जिक्र तक नहीं किया है।

धर्मेंद्र 2004 में बीकानेर से सांसद चुने गए थे। चुनाव लड़ने के पहले की औपचारिकताएं पूरी करते समय कैंडिडेट्स को अपना बायो डेटा भी सब्मिट करना होता है। इस बायो डेटा में धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के तौर पर केवल प्रकाश देओल का जिक्र किया है।

राज्यसभा से सांसद हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। हालांकि जब हेमा मालिनी ने ऐसा ही बायो डेटा सब्मिट करवाया था तब उन्होंने पति के तौर पर बाकायदा धर्मेंद्र का नाम लिखा था।

इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब सक्रिय कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने एक आरटीआई दाखिल कर यह जानने की कोशिश की कि सांसदों ने अपनी परिसंपत्तियों आदि जानकारियों का ब्यौरा दिया है कि नहीं। अग्रवाल ने धर्मेंद्र के बायो डेटा की इस गड़बड़ का जिक्र स्पीकर मीरा कुमार को लिख गए पत्र में भी किया है।

कायदे से सभी सांसदों को अपनी सभी पत्नियों का जिक्र भी इस बायो डेटा में करना होता है।
 

snoopy_amli

___I. A. F.___
Re: अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को भूल गए धर्

हालांकि जब हेमा मालिनी ने ऐसा ही बायो डेटा सब्मिट करवाया था तब उन्होंने पति के तौर पर बाकायदा धर्मेंद्र का नाम लिखा था।


hor kida likhna si :lol
 

kanjjar

Banned
Re: अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को भूल गए धर्

tfs!...
 
Top